May 28, 2016
आईएफएसएम फेडरेशन के उत्तराखंड अध्य्क्ष महेश नारायण, नारायण परगाई महासचिव बने
देहरादून उत्तराखंड में इण्डियन मीडिया स्माल न्यूज़ पेपर फेडरेशन का नए सिरे से गठन कर लिया गया है. उत्तराखंड प्रदेश अध्य्क्ष पद पर महेश नारायण व महासचिव के रूप में नारायण परगाई का चुनाव हुआ. नेशनल मेंबर के रूप में वर्षा कौशिक, प्रदेश मीडिया प्रभारी व संयोजक के रूप में दीपक धीमान को चुना गया. देहरादून में आयोजित हुई बैठक में संघटन को मजबूती प्रदान किये जाने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं राष्टीय अध्य्क्ष के रूप में श्री जनार्धन और पुष्पा पांडेय के प्रति विश्वास व्यक्त किया गया.
उत्तराखंड में वर्तमान में सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ साथ पत्रकारों की कई तरह की समस्यायों को हल किये जाने को लेकर भी बाते रखी गयी है बैठक में मुख्य रूप से आई एफ एस एम एसोसिशन से जुड़े लक्ष्मी नारायण,घन श्याम जोशी, जगमोहन सिंह रावत, कुलदीप सिंह, केशव पचौरी, जितेंदर राजपूत, मीनाक्षी राजपूत, उर्मिला त्रिपाठी, वर्षा कौशिक, नारायण परगाई, महेश नारायण, दीपक धीमान, प्रेम वती सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment