हाथरस तीन विधानसभा क्षेत्रों वाला जिला है। 1. सिकंदराराऊ (सामान्य) 2. हाथरस (सुरक्षित) 3. सादाबाद (सामान्य)। वर्तमान में सिकंदराराऊ बसपा के पास है । रामवीर उपाद्याय निर्वाचित ,विधान सभा सदस्य हैं। हाथरस (सुरक्षित) बसपा के पास है । चौधरी गेंदालाल निर्वाचित विधानसभा सदस्य है। सादाबाद (सामान्य) सपा के पास है । देवेंद्र अग्रवाल निर्वाचित विधान सभा सदस्य है। 2017 में चुनावों की चौसर तमाम संदेहों की चादर के नीचे दबी हुई है । कब कौन अपने झंडे डंडे और निष्ठाओं को तिलांजलि दे अपने अतीत को इतिहास में दफन कर देगा , अभी कहना कठिन है।