1= Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है।
2 = इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.
Jul 16, 2016
दैनिक भास्कर के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के मेल से सरकारी अमला अचानक हरकत में
मजीठिया वेज बोर्ड के फैसले की घड़ी नजदीक आ चुकी है। आगामी 19 जुलाई, दिन- मंगलवार भारतीय (प्रिंट) पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है... इसी दिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हम पत्रकारों के भविष्य का निर्णय सुनाया जाएगा।
टीओआई में रेहाना फरहान शेख से क्यों जबरन इस्तीफा लिया गया?
रेहाना फरहान शेख ने टाइम्स आफ इंडिया की मालकिन और मालिकों इंदु जैन, विनीत जैन आदि को भेजे गए मेल में खुद से लिए गए जबरन इस्तीफे पर अपना पूरा पक्ष स्पष्ट किया है. यह मेल भड़ास के पास टाइम्स आफ इंडिया के किसी भरोसेमंद साथी ने मेल के जरिए पहुंचाया है. इस मेल को प्रकाशित करने का मकसद बड़े बड़े मीडिया हाउसों के भीतर चलने वाले घटिया किस्म के खेल को उजागर करना है. रेहाना ने सारी बात पूरी बेबाकी से इस मेल के जरिए टीओआई के मालिकों के सामने रख दी है....
गोरखपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही से 12 हजार छात्रों का भविष्य अंधेरे में
गोरखपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुडे दो दर्जन से अधिक कालेजों के छात्रों को भुगतना पडेगा... विश्वविद्यालय के अधिकारियों और प्रबंधन ने समय पर मान्यता से संबंधित कमेटी का गठन नहीं किया, जिसके चलते गोरखपुर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से जुडे 37 महाविद्यालयों की मान्यता और संबंधता पर तलवार लटक गई है.
New online hindi news webportal channel from bengal
सर, बंगाल से एक हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल खोला गया है डुआर्स खबर के नाम से जो बंगाल को पूरे देश से जोड़ने का काम करेगा...
Jul 14, 2016
समाजसेविका की सूर्यास्त बाद गिरफ्तारी अखिलेश के महिला सम्मान रक्षा के दावों पर सवाल
लखनऊ : सीआरपीसी की धारा 151 में आरोपी बनाई गयी लखनऊ निवासी समाजसेविका उर्वशी
शर्मा को लखनऊ की पुलिस द्वारा बीते 10 जुलाई की रात 9 बजे के बाद घर से
एसएसपी से बात कराने की झूंठी बात बोलकर छलपूर्वक ले जाने और बाद में भी
बिना जुर्म बताये हजरतगंज महिला थाने में रातभर भूंखे-प्यासे बैठाए रखने
से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महिला सम्मान रक्षा के दावों पर बड़ा सबाल
खड़ा हो रहा है.
शर्मा को लखनऊ की पुलिस द्वारा बीते 10 जुलाई की रात 9 बजे के बाद घर से
एसएसपी से बात कराने की झूंठी बात बोलकर छलपूर्वक ले जाने और बाद में भी
बिना जुर्म बताये हजरतगंज महिला थाने में रातभर भूंखे-प्यासे बैठाए रखने
से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महिला सम्मान रक्षा के दावों पर बड़ा सबाल
खड़ा हो रहा है.
Susral me preshan h meri sister
Sir meri sister ko 2 sal se susral valone apne ghar se nikal rakha h or vo behad pareshan kar rhe h vo hum se gadi Ki mang kar rhe h vo lalchi log h hum ne abhi tak koi police karavahi nhi Ki or vo hum ko dhamki de rhe h agar tum ne koi police karavahi Ki to hum noto Ki gddi bichha dengye.
मीडिया जगत का नया नाम NATION NOW
मीडिया जगत में जल्द ही एक और नया चैनल दस्तक देने वाला है। देश और दुनिया के सरोकारों को लेकर आगे बढ़ता ये न्यूज़ चैनल नोएडा सेक्टर-57 से शीघ्र ऑन एयर होने जा रहा है। चैनल का मुख्य उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को लेकर देश की नींव को मजबूत करना और युवा चैनल होने के नाते देश को नई आवाज़ देना है।
वेरिफिकेशन के लिए पैसे ना देने पर पुलिस ने गलत रिपोर्ट लगा दिया
माननीय महोदय,
मैं सिंहासन चौहान ग्राम-शाहपुर टिटिहा, पोस्ट-किडिहिरापुर, थाना - भीमपुरा, जनपद- बलिया का निवासी हुँ मैं अपने इस आवेदन के माध्यम से आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हुँ कि मेरे भतीजे ने नया पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था सारे डाक्यूमेंट्स के साथ उसने अपॉइंटमेंट अटेंड किया उसके पास वोटर आई डी, आधार कार्ड, और पैन कार्ड सभी दस्तावेज मौजूद हैं पिछले साल उसने ग़ज़िआबाद से बी टेक कम्पलीट किया और पिछले एक साल से गांव पर ही रह रहा है थाना भीमपुरा पर उसको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया वो अपने सभी दस्तावेज के साथ थाना पर गया जांच के नाम पर उससे पैसे मांगे गए मगर उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. बोला कि मैंने पसरत कि फीस तो जमा कर दी है जांच का तो कोई पैसे नहीं लगता है उसके ऊपर ना तो पुलिस में कोई केस दर्ज़ है नाही वह किसी गैर कानूनी कार्य में शामिल है जिसका शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित उसने थाना में जमा कर दिया था.
मैं सिंहासन चौहान ग्राम-शाहपुर टिटिहा, पोस्ट-किडिहिरापुर, थाना - भीमपुरा, जनपद- बलिया का निवासी हुँ मैं अपने इस आवेदन के माध्यम से आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हुँ कि मेरे भतीजे ने नया पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था सारे डाक्यूमेंट्स के साथ उसने अपॉइंटमेंट अटेंड किया उसके पास वोटर आई डी, आधार कार्ड, और पैन कार्ड सभी दस्तावेज मौजूद हैं पिछले साल उसने ग़ज़िआबाद से बी टेक कम्पलीट किया और पिछले एक साल से गांव पर ही रह रहा है थाना भीमपुरा पर उसको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया वो अपने सभी दस्तावेज के साथ थाना पर गया जांच के नाम पर उससे पैसे मांगे गए मगर उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. बोला कि मैंने पसरत कि फीस तो जमा कर दी है जांच का तो कोई पैसे नहीं लगता है उसके ऊपर ना तो पुलिस में कोई केस दर्ज़ है नाही वह किसी गैर कानूनी कार्य में शामिल है जिसका शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित उसने थाना में जमा कर दिया था.
Jul 12, 2016
Jharkhand to become a major tourist destination : Raghubar Das
Jamshedpur: 12th July 2016: The state government is all set to make Jharkhand a big tourist attraction. Inaugurating ‘The Kannelite –SakchiVihar’ hotel here yesterday chief minister Raghubar Das said, “The government has a three- tier development plan to promote Jharkhand as a major tourist destinations. It wants to attract not just domestic, but foreign tourists as well and to bring in foreign capital and create new job in the state.”
Jul 11, 2016
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार रोहतास जिला इकाई के संयोजक दुर्गेश किशोर तिवारी ने दिया इस्तीफा
बिक्रमगंज (रोहतास) । वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार रोहतास जिला इकाई के संयोजक दुर्गेश किशोर तिवारी ने अपने पद और संगठन के सदयस्ता से त्याग पत्र दे दिया है। तिवारी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव को भेजे गये पत्र में संगठन के कार्यकलापों व निष्क्रियता पर क्षोभ ब्यक्त किया है। भेजे गए त्याग पत्र में कहा है कि डब्लूजेयूबी नामक संगठन केवल अब नाम मात्र का रह गया है। न तो इस संगठन में आंचलिक पत्रकारों के कल्याण व विकास की बातें हो रही है और न ही संगठन की मजबूती हेतु महीनो से कोई बैठक निर्धारित की गई,और न ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह संगठन वन मैन संगठन बनकर रह गया है जिसमे मैं अपने आप को घुटन महसूस कर रहा हूं।
Jul 3, 2016
काश! मोदी ने जो कहा, आचरण भी वही रहे
डॉ. वेदप्रताप वैदिक
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के दो साल बाद इस सप्ताह ऐसा काम किया है, जो किसी भी अच्छे प्रधानमंत्री को हर माह करना चाहिए और हर माह न कर सके तो कम से कम तीन माह में एक बार तो अवश्य करना चाहिए। कौन-सा काम है यह? यह काम है, जनता से सीधे मुखातिब होने का। आम सभाओं और जलसों के द्वारा भी प्रधानमंत्री आम जनता से मुखातिब होते ही रहते हैं और मोदी तो सबसे ज्यादा होते हैं, लेकिन वह एकतरफा संवाद होता है। वे जब पत्रकारों से बात करते हैं तो सीधा जनता से ही दोतरफा संवाद होता है। पत्रकार अक्सर वे ही सवाल नेताओं से पूछते हैं, जो जनता पूछना चाहती है।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के दो साल बाद इस सप्ताह ऐसा काम किया है, जो किसी भी अच्छे प्रधानमंत्री को हर माह करना चाहिए और हर माह न कर सके तो कम से कम तीन माह में एक बार तो अवश्य करना चाहिए। कौन-सा काम है यह? यह काम है, जनता से सीधे मुखातिब होने का। आम सभाओं और जलसों के द्वारा भी प्रधानमंत्री आम जनता से मुखातिब होते ही रहते हैं और मोदी तो सबसे ज्यादा होते हैं, लेकिन वह एकतरफा संवाद होता है। वे जब पत्रकारों से बात करते हैं तो सीधा जनता से ही दोतरफा संवाद होता है। पत्रकार अक्सर वे ही सवाल नेताओं से पूछते हैं, जो जनता पूछना चाहती है।
DUJ AND PRESS UNITY CENTRE CALL FOR ACTION IN MID JULY
The Delhi Union of Journalists (DUJ) and the Press Unity Centre have called for a phased programme of action, this coming monsoon session of Parliament to fight the menace of increasing attacks on press persons, for proper implementation of the wage board award, (even as a new one had become due) and for extension of the Working Journalists Act to the electronic media.
Central Government would do all possible to secure an effective legislation for the safety, security and protection of journalists
New Delhi: 02 July, Union Information & Broadcasting Minister Rajyavardhan Singh Rathore, in an hour long meeting yesterday with the representatives of the ‘Indian Federation of Working Journalists’ (IFWJ), assured that the Central Government would do all possible to secure an effective legislation for the safety, security and protection of journalists. He agreed to the suggestions of the IFWJ that a ‘Risk Insurance Scheme’ should be introduced particularly for such journalists who work in hazardous conditions and difficult areas. The IFWJ delegation comprised its two Vice Presidents namely; Hemant Tiwari and Umesh Kumar, Secretary General- Parmanand Pandey and Treasurer- Rinku Yadav.
थोक में पकडऩा, फिर कुछ को छोड़ देना मुसलमानों के खिलाफ एनआईए की मनोवैज्ञानिक युद्ध रणनीति का हिस्सा
लखनऊ 2 जुलाई 2016। रिहाई मंच ने हैदराबाद से आतंकी संगठन आईएस से कथित तौर पर जुड़े बताकर पकड़े गए तेरह युवकों में से पांच को गिरफ्ततार दिखाते हुए बाकियों को छोड़ने को एनआईए की मुसलमानों के खिलाफ हाल के दिनों में तैयार मनोवैज्ञानिक हमले की रणनीति का प्रयोग बताया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)