Jul 16, 2016

गोरखपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही से 12 हजार छात्रों का भविष्य अंधेरे में

गोरखपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुडे दो दर्जन से अधिक कालेजों के छात्रों को भुगतना पडेगा... विश्वविद्यालय के अधिकारियों और प्रबंधन ने समय पर मान्यता से संबंधित कमेटी का गठन नहीं किया, जिसके चलते गोरखपुर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से जुडे 37 महाविद्यालयों की मान्यता और संबंधता पर तलवार लटक गई है.


यह विश्वविद्यालय समय पर न तो मान्यता समिति का गठन कर पाए न ही जांच कार्रवाई ही पूरी की जा सकी... इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा भी नाराजगी व्यक्त की गई है.. इसके बाद भी अब तक जांच कमेटी को लेकर दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई है... इधर समय सीमा निकल जाने के कारण इन महाविद्यालयों से जुडे 12 हजार छा़त्रों का भविष्य अंधकार मय होता दिख रहा है... उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार विश्वविद्यालय प्रबंधन को प़त्र लिखकर नाराजगी जाहिर करते हुए वर्तमान में प्रवेशित छा़त्रों के हितों को ध्यान में रह कर छात्र हित में सामूहिक निर्णय लेकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं.

Naved Jafri
naved.jafri996@gmail.com

No comments:

Post a Comment