Mar 19, 2016
पत्रकारों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
सीतापुर। सौहार्द/स्थायी समिति निष्पक्षता पूर्वक जनपद में अभी तक न बनाये जाने को लेकर मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक यादव की अगुवाई में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने सूचना अधिकारी का विरोध जताते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समस्त जनपदो के सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपदों में स्थायी समिति का गठन जाना था। जो अभी तक नहीं किया गया और न ही इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त पत्रकारों को बुलाकर सहमति ली गयी। जबकि प्रत्येक माह में सौहार्द को बनाये रखने के लिए बैठक किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
इसी के साथ साथ पत्रकारों की एनआईसी में सूची भी अपडेट नहीं की गयी। जनपद में तैनात सूचनाधिकारी मधु तांबे द्वारा जिला प्रशासन की भेजी जाने वाली प्रेस विज्ञप्तियों को काफी पेस्ट इमेल के जरिये गलत तरीके से भेजी जा रही है। गैर जनपद मे ंरहने के कारण वह समय से आफिस में उपस्थित दर्ज नहीं करा पाती। जिसके चलते बहुत सी सूचनाओं व खबरों को पाने में बहुत से पत्रकार वंचित रह जाते हैं। ज्ञापन अवसर पर मान्यता प्राप्त संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने मांग की है कि यदि उपरोक्त त्रुटियों को समय से पहले सुधारा नहीं गया तो पत्रकार आन्दोलित होंगे। इस दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल मिश्रा, हिलाल अख्तर, राजेश मिश्रा, मो0 अब्बास, रामकिशोर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment