Jun 21, 2016

यूपी में मीडिया पर नियंत्रण की शुरुआत, मीडिया सेंटर से खबरें नहीं भेज सकेंगे पत्रकार

लखनऊ : मुख्यमंत्री कार्यालय के मीडिया सेंटर में पिछले 4 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर्स सरकार से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरे भेजते रहे है लेकिन अब सरकार की उपलब्धियों वाली खबरों को भेजने के लिए यहाँ से रोक लगा दी गई है।

जब टीवी रिपोर्टर्स को यहाँ खबर भेजने में दिक्कत होनी शुरू हुई तो सभी ने मिलकर मीडिया सेंटर के प्रभारी डॉक्टर वज़ाहत हुसैन रिज़वी से शिकायत भी की लेकिन डॉक्टर रिज़वी ने साफ मना कर दिया कि मीडिया सेंटर से सरकार से जुडी या किसी भी तरह को कोई खबर नही भेजी जायेगी।

उन्होंने बताया कि उपर के आदेश पर ही खबर भेजने वाला सॉफ्टवेयर बन्द किया गया है। इतना ही नही मीडिया सेंटर में तैनात कर्मचारी रजनीश शर्मा एंड कंपनी ने अभी से प्रचार करना शुरू कर दिया है कि बहन जी की सरकार आ रही है इसी लिए अभी सिर्फ खबर भेजने पर ही रोक लगाई गई है आगे मीडिया सेंटर जाने से भी मीडिया कर्मियों को रोक दिया जायेगा।

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. 

No comments:

Post a Comment