कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके वर्ष 2017 के लिए "बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्कार" एवं हिन्दीतर भाषी हिन्दी युवा लेखकों के लिए "प्रो. एन. नागप्पा युवा साहित्यकार पुरस्कार" (वय सीमा 35 वर्ष) तथा हिन्दी से तमिल व तमिल से हिन्दी अनुवाद के लिए घोषित "बालकृष्ण गोइऩ्का अनूदित साहित्य पुरस्कार" के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं।
Jun 30, 2016
Jun 29, 2016
बनारस के निजी नर्सिंग होम के संचालक ने तीन मरीजों को बनाया बंधक
मुख्यमंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारियों को मेल कर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया कार्यवाही की मांग
Jun 28, 2016
सती प्रथा और पुरातत्व से जुड़े चिह्न
डा. राधेश्याम द्विवेदी
ऋषि-मुनियों और अवतारों की भूमि 'भारत' एक रहस्यमय देश है। भारत में अस्मत बचाने के लिए सती प्रथा की शुरुआत हुई। सन् ५१०- ११ ई. में लिखित एरण अभिलेख के द्वारा अभिलेखों के माध्यम से पहली बार सती प्रथा की जानकारी मिलती है। इस अभिलेख के कथनानुसर गोपालराजा, जब घमासान युद्ध के दौरान मारा गया, तब उसकी पत्नी, उसके चिता के साथ सती हो गयी। कुछ अभिलेखों के माध्यम से हमें किसी व्यक्ति- विशेष द्वारा उल्लेखित जाति व गोत्र के संबद्ध में जानकारी मिलती है। इस तरह की जानकारियाँ सामाजिक इतिहास की जानकारी को समृद्ध करती है।
ऋषि-मुनियों और अवतारों की भूमि 'भारत' एक रहस्यमय देश है। भारत में अस्मत बचाने के लिए सती प्रथा की शुरुआत हुई। सन् ५१०- ११ ई. में लिखित एरण अभिलेख के द्वारा अभिलेखों के माध्यम से पहली बार सती प्रथा की जानकारी मिलती है। इस अभिलेख के कथनानुसर गोपालराजा, जब घमासान युद्ध के दौरान मारा गया, तब उसकी पत्नी, उसके चिता के साथ सती हो गयी। कुछ अभिलेखों के माध्यम से हमें किसी व्यक्ति- विशेष द्वारा उल्लेखित जाति व गोत्र के संबद्ध में जानकारी मिलती है। इस तरह की जानकारियाँ सामाजिक इतिहास की जानकारी को समृद्ध करती है।
Deleted Scene from RAMAN RAGHAV 2.0: Vicky Kaushal's BOLD confession
The makers of RR2.0 have released a deleted scene the film featuring Vicky Kaushal. The scene gives us a deeper insight into Vicky's character RAGHAV and maybe help the audience understand him better. It only goes on to show how Anurag Kashyap wanted to bring Raghav's character to the fore but on the flip side it is good that the scene was deleted for a more crisp narrative.
2 जुलाई : अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
डा. राधेश्याम द्विवेदी
इतिहास के पन्ने पलटने पर ज्ञात होता है कि वर्ष 1923 से अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ द्वारा हर वर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को विश्व सहकारिता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नियमतः अंतर्राष्ट्रीय सहकारी एलायंस (आईसीए) अपने सदस्यों से अपील करता है कि वे सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दें और घटनाओं के आयोजन, पैरवी में हिस्सा लेकर, आदि द्वारा अपने अभियान आदि में राष्ट्रीय और स्थानीय सहकारी पहल का समर्थन करें.सहकारी समितियों को मजबूत बनाने और स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता आंदोलन और सरकार सहित अन्य अभिनेताओं के बीच साझेदारी को मजबूत करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आईसीए और अन्य संयुक्त राष्ट्र संगठन संदेश जारी करता है।
इतिहास के पन्ने पलटने पर ज्ञात होता है कि वर्ष 1923 से अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता संघ द्वारा हर वर्ष जुलाई माह के पहले शनिवार को विश्व सहकारिता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नियमतः अंतर्राष्ट्रीय सहकारी एलायंस (आईसीए) अपने सदस्यों से अपील करता है कि वे सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दें और घटनाओं के आयोजन, पैरवी में हिस्सा लेकर, आदि द्वारा अपने अभियान आदि में राष्ट्रीय और स्थानीय सहकारी पहल का समर्थन करें.सहकारी समितियों को मजबूत बनाने और स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता आंदोलन और सरकार सहित अन्य अभिनेताओं के बीच साझेदारी को मजबूत करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आईसीए और अन्य संयुक्त राष्ट्र संगठन संदेश जारी करता है।
Half Ticket, Marathi remake of National award winner film, Kakka Muttai to release on July 22
Mumbai, June 28: Samit Kakkad’s Half Ticket, the official Marathi remake of the National Award winning Tamil film, Kakka Muttai is releasing in Maharashtra and major metro cities of India on July 22. Fox Star Studios, which co-produced Kakka Muttai with South star, Dhanush is distributing Half Ticket, marking their entry into Marathi Cinema. The film will release with English subtitles.
BD India has been awarded one of the Best Healthcare Brands this year
New Delhi, June 28: BD India was awarded the Economic TimesBest Healthcare Brand 2016 under the Medical Devices and Equipment segment. The award was presented to BD leadership team by ShriJP Nadda, the Union Minister of Health and Family Welfare; DrSoumya Swaminathan, Director General, ICMR and DrJagdish Prasad, Director General of Health Services, Ministry of Health & Family Welfare.BD is honored to be a part of the best brands that havebeen acknowledged forbrand excellence, robust growth, customer satisfaction and innovationin the healthcare segment.
Jun 27, 2016
मुज़फ्फरनगर दंगे के बाद से जाटों का रुझान बीजेपी की ओर भी बना है
२०१७ चुनाव को लेकर शबाब पर पहुँचती राजनीति
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में २०१७ विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीति अब पूरे शबाब पर आती दिख रही है. दिन ब दिन घटित हो रहे सियासी घटनाक्रम तो फिलहाल यही संकेत दे रहें हैं! बसपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी से इस्तीफा, बाहुबली मुख्तार और अफजाल अंसारी के कौमी एकता दल का सपा में विलय, बेनी प्रसाद वर्मा का कांग्रेस छोड़कर फिर सपा की 'शरण' में आना, मुलायम के खास सिपहसालार अमर सिंह का तमाम विरोधों के बावजूद ससम्मान समाजवादी पार्टी में स्थान पाना और बलवंत सिंह रामूवालिया का नाटकीय ढंग से अकाली दल छोड़कर सपा में शामिल होना तथा अखिलेश सरकार में मंत्री बनना अपने आप में इस बात के सूचक हैं कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक' का दौर धीरे धीरे अब शबाब पर पहुँच रहा है.
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में २०१७ विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीति अब पूरे शबाब पर आती दिख रही है. दिन ब दिन घटित हो रहे सियासी घटनाक्रम तो फिलहाल यही संकेत दे रहें हैं! बसपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी से इस्तीफा, बाहुबली मुख्तार और अफजाल अंसारी के कौमी एकता दल का सपा में विलय, बेनी प्रसाद वर्मा का कांग्रेस छोड़कर फिर सपा की 'शरण' में आना, मुलायम के खास सिपहसालार अमर सिंह का तमाम विरोधों के बावजूद ससम्मान समाजवादी पार्टी में स्थान पाना और बलवंत सिंह रामूवालिया का नाटकीय ढंग से अकाली दल छोड़कर सपा में शामिल होना तथा अखिलेश सरकार में मंत्री बनना अपने आप में इस बात के सूचक हैं कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक' का दौर धीरे धीरे अब शबाब पर पहुँच रहा है.
इस टीवी न्यूज चैनल में 3D इफेक्ट का कमाल देखिए
News with 3D effects... An Arabic TV channel is the first to broadcast news with 3D effects. Watch this video. You may not be able to understand the language, but the 3D effects are stunning...
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र छात्राओं की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला जारी, अबकी दिल्ली का छात्र मरा
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में दिल्ली फत्तहपुर निवासी बिजेन्द्र कुमार का होनहार 22 वर्षीय वैभव नाम का बेटा एमबीबीएस फाईनल ईयर छात्र था। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि टीएमयू परिसर के अति सुरक्षित हॉस्टल के कमरा न.211 में छात्र वैभव की अचानक मौत हो जाने की सूचना मिलते ही कमरे में पडे शव व आसपास का परीक्षण किया गया।
'भड़ास पर डीबी स्टार के संपादक को लेकर जो खबर रिलीज हुई हैं उनका सत्यतता से कोई नाता नहीं'
यशवंत जी, भड़ास पर डीबी स्टार के संपादक को लेकर जो खबर रिलीज हुई हैं उनका सत्यतता से कोई नाता नहीं है। खबर में श्री बिनवाल को तुलसी नगर कॉलोनी के कालोनाइजर का पार्टनर बताया गया जो असत्य है। डीबी स्टार ने ही दिनांक 18-9-15 के अंक में 100 करोड़ के प्लाट घोटाले का भंडाफोड़ किया था। इसी आधार पर कालोनाइजर को जेल जाना पड़ा।
भास्कर की झूठी खबर से पूरा गांव परेशान
गांव सरपंच चंद्रहास 9812174987 दैनिक भास्कर के मुंह पर और हरियाणा के स्टाफ ने एक और कालिख पोत दी। फ्राइडे को पूरे देश में एक खबर छपी। हरियाणा का लुखी गांव जहाँ हर तीसरे घर में एक महिला टीचर शीर्षक था। फ्रंट पेज पर खबर थी। रेवाड़ी जिले में है। ये पढ़ वहा इलक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार पहुँच गए। प्रिंट मीडिया से भी गए।
भर्ती में हुए घपलों को छुपाने वास्ते गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के अफसर जानकारियां देने से कर रहे इनकार
जिस विश्वविध्यालय को देश का नंबर एक तकनीकी व हरियाणा का नंबर एक विश्वविध्यालय होने का तगमा मिला है, उसके अधिकारी अपने अपराधों पर पर्दा डाले रखने में भी नंबर एक ही है ! आइये जाने कैसे? जब जगाधरी निवासी डॉ. एस गर्ग ने इस विश्वविध्यालय से 2013 में हुई भर्ती में शामिल हुए कुछ उम्मीदवारों के विषय में पूछा तो जवाब आया कि सम्बंधित रिकॉर्ड बहुत ज्यादा व बिखरा हुआ है आकर अवलोकन कर लेवे ! कमाल की बात तो यह है कि वर्तमान सूचना अधिकारी श्री संजय सिंह ने एक अन्य प्रार्थी को 3 वर्ष पूर्व जो सूचना उम्मीदवारों के नाम सहित इसी विभाग से लेकर दी थी, उसमे वर्तमान में मांगी गई सूचना भी शामिल थी ! यानि जो सूचना 2013 तक इस विश्वविध्यालय के लिए ना तो ज्यादा थी व ना ही बिखरी हुई थी अब ज्यादा होने के साथ साथ बिखर भी गई है ! (वर्तमान आवेदन (पृष्ठ 1) व विश्वविध्यालय के अफसर का वर्तमान जवाब (पृष्ठ 2), व अन्य प्रार्थी को 2013 में दी सूचना (पृष्ठ 3) सलंगन है !)
एमवाय में पत्रकारों के लिए बनेंगे दो प्राइवेट वार्ड
इंदौर। मध्य प्रदेश के पत्रकारो के लिए एक अच्छी खुशखबरी है जो लोग इलाज के लिए लगातार परेशान हो रहे थे ,वे अब एमवायएच में भी अच्छे से इलाज करवा पाएगें। एमवायएच में उनके लिए अब दो प्राइवेट वार्ड बनेगें। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इंदौर की बैठक राजानी भवन में हुई। बैठक में इंदौर के एम.वाय.अस्पताल में पत्रकारों के लिए सांसद निधि से दो प्राइवेट वार्ड की स्थापना के लिए तथा 17 जुलाई को इंदौर में होने वाले संभागीय सम्मलेन के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई।
गाजियाबाद में धूमधाम से संपन्न हुई डांसिंग वार रियलिटी शो की शूटिंग
नई दिल्ली. भारत के नए डांस रियलिटी शो‘डांसिंग वॉर’की टॉप 18 प्रतिभागियों की शुटिंग बड़े ही धूमधाम से गाज़ियाबाद में संपन्न हुई, जिसका ओडिशन देश के अलग-अलग राज्यो में किया गया था. इस शो के के लिए देश के लाखो बच्चों ने भाग लिया और अपने डांस का जौहर दिखाया,जिसमे से टॉप 18 बच्चों का गाला राउंड का शूटिंग सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 24 और 25 जून को बड़े ही जोरो शोरो से सम्पन्न हुई, जिसमे बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों ने ‘स्टार गेस्ट ऑफ द डे’ के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और जिसमे फ़िल्म अभिनेता बजरंगी भाइजान फेम मनोज बक्शी,फिल्म ‘धाकड छोरा’ फेम अभिनेता नेता उत्तर कुमार, संगम कला ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एस के सूद, पार्श्वगायकसिंगर मनोज जायसवाल एमजे के अलावा डॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन भी पहुंचे और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और साथ ही साथ प्रतिभागियों को अपनी संगीत कंपनी ‘मोक्ष म्युज़िक’ के माध्यम से म्युज़िक विडियो में ब्रेक देने के वादों की सौगात भी दी, जिससे सभी डांसर्स बहुत उत्साहित दिखे.
Jun 25, 2016
अखिलेश का यूटर्न : अच्छे हैं वोट दिलाऊ दाग
अजय कुमार, लखनऊ
न तो सभी दाग अच्छे होते हैं, न सभी दाग बुरे। अच्छाई-बुराई आदमी की सोच में होती है। हो सकता है जिस दाग को सब खराब समझते हों वह आपको अच्छा लगता हो और जो दाग आपको खराब लगता हो वह सबको अच्छा लगता हो। अब अखिलेश यादव को ली ले लीजिये,‘ उन्हें बाहुबली डीपी यादव और अतीक अहमद के ‘दाग’ तो खराब लगते हैं लेकिन अंसारी बंधुओं के दामन पर लगे ‘दाग’ उन्हें हैरान-परेशान नहीं करते हैं। इसी लिये कुछ वर्ष पूर्व दागी/बाहुबली डीपी यादव को पार्टी में शामिल किये जाने पर भड़कने वाले और हाल ही में दागी/बाहुबली अतीक अहमद के एक मंच पर अपने पास आता देख उन्हें धक्का दे देने वाले अखिलेश यादव को दागी/बाहुबली अंसारी बंधुओं के समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
न तो सभी दाग अच्छे होते हैं, न सभी दाग बुरे। अच्छाई-बुराई आदमी की सोच में होती है। हो सकता है जिस दाग को सब खराब समझते हों वह आपको अच्छा लगता हो और जो दाग आपको खराब लगता हो वह सबको अच्छा लगता हो। अब अखिलेश यादव को ली ले लीजिये,‘ उन्हें बाहुबली डीपी यादव और अतीक अहमद के ‘दाग’ तो खराब लगते हैं लेकिन अंसारी बंधुओं के दामन पर लगे ‘दाग’ उन्हें हैरान-परेशान नहीं करते हैं। इसी लिये कुछ वर्ष पूर्व दागी/बाहुबली डीपी यादव को पार्टी में शामिल किये जाने पर भड़कने वाले और हाल ही में दागी/बाहुबली अतीक अहमद के एक मंच पर अपने पास आता देख उन्हें धक्का दे देने वाले अखिलेश यादव को दागी/बाहुबली अंसारी बंधुओं के समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
IFWJ MOVES TO BIGGER OFFICE
NEW DELHI: JUNE 25: The Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) today set up its headquarter office in a plush apartment at Delhi’s Mayur Vihar. Amidst chanting of hymns, the well-equipped office rooms were ceremoniously opened after lighting of lamps by Mr. Rahul Jalali, President of the Press Club of India, Mr. Ram Bahadur Rai, Chairman of the prestigious Indira Gandhi National Centre of the Arts, Mr. Vasindra Mishra, Editor of Zee Media (India 24/7 News) and Mr. Vinod Kumar Tomar, National President of the Confederation of Officers Association of Central Public Sector Undertakings. The IFWJ president Mr. K. Vikram Rao, presided over the function, IFWJ (headquarter) Secretary Mr. Vipin Dhulia, working committee members Mr. Ram Chandra Ganjoo (Kashmir) and Mr. Ram P. Yadav and Mr. Iqbal Chaudhary, National Councillor (U.P. WJU) were in the impressive gathering. The office was secured through the help of IFWJ legal advisor and Advocate-on-Record in the Supreme Court, Mr. Ashwani Kumar Dubey. IFWJ convener of Social Media Vishwadev Rao conducted the proceedings.
जाने कहां सो गयी पत्रकारों के संगठनों की जमातें और पत्रकार नेताओं की तादाद
जिसने तुम्हें चुना, तुमने उनका दर्द कर दिया अनसुना
लखनऊ : इस शहर की हर गली मे पत्रकारों के कई संगठन हैं। राज्य मुख्यालय पत्रकारों के प्रभावशाली संगठन भी है जिसके पदाधिकारियों को मान्यता प्राप्त पत्रकार ही चुनते हैं। इन 90% पत्रकारों की मान्यता उन अखबारो से है मोदी सरकार जिन अखबारो का कत्ल करने जा रही है। जब ये अखबार नहीं रहेंगे तो इन पत्रकारों की मान्यता नहीं रहेगी। जब मान्यता नहीं रहेगी तो मान्यता प्राप्त समितियों के ये वोटर भी नहीं रहेंगे। और जब ये वोटर नहीं रहेंगे तो समितियों के पत्रकार नेताओं की वो हनक कहां रहेगी जिसके तहत वो सरकार के सामने तन कर कहते हैं कि मैं इतने सौ मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों का चुना हुआ नुमाइन्दा हूँ।
लखनऊ : इस शहर की हर गली मे पत्रकारों के कई संगठन हैं। राज्य मुख्यालय पत्रकारों के प्रभावशाली संगठन भी है जिसके पदाधिकारियों को मान्यता प्राप्त पत्रकार ही चुनते हैं। इन 90% पत्रकारों की मान्यता उन अखबारो से है मोदी सरकार जिन अखबारो का कत्ल करने जा रही है। जब ये अखबार नहीं रहेंगे तो इन पत्रकारों की मान्यता नहीं रहेगी। जब मान्यता नहीं रहेगी तो मान्यता प्राप्त समितियों के ये वोटर भी नहीं रहेंगे। और जब ये वोटर नहीं रहेंगे तो समितियों के पत्रकार नेताओं की वो हनक कहां रहेगी जिसके तहत वो सरकार के सामने तन कर कहते हैं कि मैं इतने सौ मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों का चुना हुआ नुमाइन्दा हूँ।
Jun 24, 2016
विज्ञान चालीसा, एक बार ज़रूर पढ़ें
जय न्यूटन विज्ञान के आगर,
गति खोजत ते भरि गये सागर ।...
ग्राहम् बेल फोन के दाता,
जनसंचार के भाग्य विधाता ।
बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा,
मित्र एडीशन परम प्रवीना ।
बायल और चाल्स ने जाना,
ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।
गति खोजत ते भरि गये सागर ।...
ग्राहम् बेल फोन के दाता,
जनसंचार के भाग्य विधाता ।
बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा,
मित्र एडीशन परम प्रवीना ।
बायल और चाल्स ने जाना,
ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।
Jun 23, 2016
मायावती ने प्रेस कान्फ्रेंस का तरीका बदला
लगता है मायावती ने प्रेस कान्फ्रेंस का तरीका बदल दिया है. देखिए किस तरह का संदेश लखनऊ के पत्रकारों को भेजा गया... क्या अब ऐसा ही हुआ करेगा :)
PUNJAB TODAY TV requires REPORTERS / Distt In-charge
PUNJAB TODAY TV requires Reporters/Distt. Incharges and other staff at all Cities/Towns of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, J&K, Uttarakhand and Rajasthan.
Interested persons may mail their resumes to :
punjabtodaynews@gmail.com .
For any info contact at 88724-01777.
To know more please visit us at
www.punjabtoday.net
and
www.punjabtoday.in
Interested persons may mail their resumes to :
punjabtodaynews@gmail.com .
For any info contact at 88724-01777.
To know more please visit us at
www.punjabtoday.net
and
www.punjabtoday.in
'द डेली ग्राफ' को योग्य लोगों की जरूरत
लखनऊ से जुलाई के दूसरे सप्ताह में सांध्य कालीन दैनिक –द डेली ग्राफ- लान्च होने जा रहा है। डेली ग्राफ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ‘द डेली ग्राफ’ नाम का यह अखबार कम्पनी का पहला पड़ाव है। कम्पनी इसी के साथ वेब मीडिया के क्षेत्र में भी विस्तार करेगी और फाइनली अगले कुछ महीनों में प्रादेशिक न्यूज चैनल शुरु करने के प्रस्ताव को भी प्रबंधन ने हरी झंडी दे दी है, और
फर्जी पत्रकार
एसएससी यशस्वी यादव की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने के चक्कर में 3 महीने की सजा काटने के बाद 20 वर्षीय युवक ने संभाला जिला संवाददाता का पद. आपको बताते चलें कानपुर में पूर्व में तैनात ssp यशस्वी यादव फर्जी प्रोफाइल बनाने के चक्कर में शुक्लागंज निवासी राहुल मिश्रा को 3 महीने की सजा हुई थी जिसके बाद युवक जेल से आने के बाद कई तरीके के अखबार और चैनल ज्वाइन किया.
इमरान प्रतापगढ़ी को सुनिए : बोल रहा कैराना है...
रफ़्ता रफ़्ता अपने लबों को खोल रहा कैराना है ।
चंद भेडिये नाम पे मेरे अपनी रोटी सेंक रहे,
नये शिगूफे ले आये जुमलों पर जुमले फेंक रहे !
इक दंगाई फिर से यात्राओं का नाटक खेल रहा,
और लखनऊ वाले सब चुपचाप तमाशा देख रहे !
नफरत के तूफान में फंसकर डोल रहा कैराना है ।
बोल रहा कैराना है.......!
चंद भेडिये नाम पे मेरे अपनी रोटी सेंक रहे,
नये शिगूफे ले आये जुमलों पर जुमले फेंक रहे !
इक दंगाई फिर से यात्राओं का नाटक खेल रहा,
और लखनऊ वाले सब चुपचाप तमाशा देख रहे !
नफरत के तूफान में फंसकर डोल रहा कैराना है ।
बोल रहा कैराना है.......!
प्रोफ़ेसर बीपी महेश चन्द्र गुरु की गिरफ़्तारी और प्राचार्य डॉ. अली इमाम खान के ख़िलाफ़ हंगामा शर्मनाक
साम्प्रदायिक फ़ासीवाद के ख़िलाफ़ अपनी मुहिम को कमज़ोर न पड़ने दें!
मैसूर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफ़ेसर बी पी महेश चन्द्र गुरु की गिरफ़्तारी और निलंबन तथा झारखण्ड के गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अली इमाम खान के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का हंगामा और कुत्सित प्रचार अभियान, शिक्षाविदों पर हिन्दुत्ववादियों के हमलों की सबसे ताज़ा कड़ियाँ हैं. हम इन दोनों घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. चिंताजनक पहलू यह है कि सिर्फ़ भाजपा शासित राज्यों में नहीं, कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में भी हिन्दुत्ववादी ताक़तों को अपने कुत्सित अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है और वहाँ भी शासन-प्रशासन के स्तर पर उनके ख़िलाफ़ सख्ती बरतने की इच्छा शक्ति का स्पष्ट अभाव देखा जा रहा है.Jun 22, 2016
Save Cow कहने वाले कट्टरपन्थी कैसे हो गये?
शोभा डे नाम की एक प्रख्यात लेखिका की टिप्पणी -
"मांस तो मांस ही होता है,
चाहे गाय का हो,
या बकरे का,
या किसी अन्य जानवर का......।
फिर,
हिन्दू लोग जानवरों के प्रति अलग-अलग व्यवहार कर के
क्यों ढोंग करते है कि बकरा काटो,
पर, गाय मत काटो ।
ये उनकी मूर्खता है कि नहीं......?"
"मांस तो मांस ही होता है,
चाहे गाय का हो,
या बकरे का,
या किसी अन्य जानवर का......।
फिर,
हिन्दू लोग जानवरों के प्रति अलग-अलग व्यवहार कर के
क्यों ढोंग करते है कि बकरा काटो,
पर, गाय मत काटो ।
ये उनकी मूर्खता है कि नहीं......?"
बाहरी और भीतरी के बारुद पर खड़ा झारखंड (संदर्भ पीपरा चौड़ा कांड)
-मुकेश भारतीय-
आज झारखंड के शहरी हलकों के किसी गांव में देखिये। हर कोई अपनी जमीन बेच रहा है और एक बड़ा तबका उसकी दलाली में जुटा है। अचानक दरिंदगी के कारण सुर्खियों में आये नेवरी गांव के पीपरचौड़ा बस्ती की घटना को लीजिए। पूरा मामला दो जमीन दलाल गिरोह की है। आपसी लेन-लेन में एक गिरोह दूसरे गिरोह के सरगना को रात अंधेरे बुलाकर हत्या कर देता है। उसके प्रतिशोध की आग पूरी बस्ती में तबाही मचा देता है। समूचे पुलिस प्रसाशन को अस्त व्यस्त कर डालता है। थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला होता है। उन्हें लोगों की सुरक्षा करने के बजाय खुद की जान बचाने को तीन किमी भागना पड़ता है। डीएसपी, एसपी की फौज के सामने अग्निशमन दस्तों को प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। मीडिया कर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है। उनके कैमरे तोड़ आग के हवाले कर दिया जाता है।
Jun 21, 2016
विश्व के सबसे तेज़ पियानो वादक डॉ. अमन बाठला को ‘हरियाणा रत्न सम्मान’
दिनांक 19 जून 2016 को क्राउन प्लाज़ा होटल, गुडगाँव में आयोजित कार्यक्रम में पियानो वादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता एवं योगदान के लिए डॉ. अमन बाठला को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पवार द्वारा ‘हरियाणा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संगीत व संस्कृति के क्षेत्र में सर्वप्रथम ‘हरियाणा रत्न पुरुस्कार– 2016’ से डॉ. अमन बाठला को नवाज़ा गया।
किसानों की समस्या पर केंद्रित पंकज सुबीर का उपन्यास 'अकाल में उत्सव' इस वर्ष की सबसे चर्चित कृति
भोपाल । कथाकार पंकज सुबीर के बहु प्रशंसित उपन्यास 'अकाल में उत्सव' पर केन्द्रित विचार संगोष्ठी का आयोजन स्पंदन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपन्यास के दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया। हिन्दी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में सोमवार शाम आयोजित विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दी के वरिष्ठ कहानीकार, उपन्यासकार श्री महेश कटारे ने की। उपन्यास पर वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत, तथा प्रशासनिक अधिकारी द्वय श्री राजेश मिश्रा तथा श्री समीर यादव ने अपना वक्तव्य दिया।
The Solitude - मिस्टर कौड़ी : मैं आत्ममुग्ध कोढ़ी आपका और देश का प्रथम प्रधान सेवक...
मंजुल भारद्वाज
(रंगचिंतक एवं दार्शनिक)
------------------
हिमालय टिहरी गढ़वाल
१६ जून २०१६
मैं मिस्टर कौड़ी, मुझे आप सबने मिस्टर फेंकू के नाम से भी नवाज़ा है। मैं आत्मकेंद्रित , आत्मप्रशंसा मुक्त और अहंकारी हूँ । मैं जुमले बाज पार्टी का , पूंजीवादी शक्तियों का कठपुतली हूँ । यह पूंजीवादी आजकल मुझे विदेशों की सैर करा रहें हैं । विदेशी जमीन पर भारतीय को बुला कर , उनका मेरे जुमलों से एंटरटेनमेंट करते हैं , क्योंकि मैं विश्व का सबसे बड़ा जुमले बाज हूँ । आजकल तो राजनीति से लोगों का मोह भंग हो गया है। राजनीती नीरस हो गयी है , कहीं भी पूंजीवादी सरकार हो अपनी पार्लियामेंट में मुझे बुलाती है , अपने सांसदों का एंटरटेनमेंट करवाती है , उसके सांसद मेरे हल जुमले पर ताली बजाकर प्रसन्न होते हैं , और कहते हैं मिस्टर कोढ़ी आपसे बड़ा जुमले बाज , हमने इससे पहले कभी नहीं देखा , क्योंकि मैंने अपने जुमलों में राजनीति को केवल एंटरटेनमेंट , एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट बना दिया है।
(रंगचिंतक एवं दार्शनिक)
------------------
हिमालय टिहरी गढ़वाल
१६ जून २०१६
मैं मिस्टर कौड़ी, मुझे आप सबने मिस्टर फेंकू के नाम से भी नवाज़ा है। मैं आत्मकेंद्रित , आत्मप्रशंसा मुक्त और अहंकारी हूँ । मैं जुमले बाज पार्टी का , पूंजीवादी शक्तियों का कठपुतली हूँ । यह पूंजीवादी आजकल मुझे विदेशों की सैर करा रहें हैं । विदेशी जमीन पर भारतीय को बुला कर , उनका मेरे जुमलों से एंटरटेनमेंट करते हैं , क्योंकि मैं विश्व का सबसे बड़ा जुमले बाज हूँ । आजकल तो राजनीति से लोगों का मोह भंग हो गया है। राजनीती नीरस हो गयी है , कहीं भी पूंजीवादी सरकार हो अपनी पार्लियामेंट में मुझे बुलाती है , अपने सांसदों का एंटरटेनमेंट करवाती है , उसके सांसद मेरे हल जुमले पर ताली बजाकर प्रसन्न होते हैं , और कहते हैं मिस्टर कोढ़ी आपसे बड़ा जुमले बाज , हमने इससे पहले कभी नहीं देखा , क्योंकि मैंने अपने जुमलों में राजनीति को केवल एंटरटेनमेंट , एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट बना दिया है।
यूपी में मीडिया पर नियंत्रण की शुरुआत, मीडिया सेंटर से खबरें नहीं भेज सकेंगे पत्रकार
लखनऊ : मुख्यमंत्री कार्यालय के मीडिया सेंटर में पिछले 4 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर्स सरकार से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरे भेजते रहे है लेकिन अब सरकार की उपलब्धियों वाली खबरों को भेजने के लिए यहाँ से रोक लगा दी गई है।
नुक्कड़ नाटक : गांव में होते हैं जंगल हरे भरे... शहर में होते हैं बिल्डिंगे बड़े-बड़े.....
उस्ताद: अरे! अच्छे से कर ले भईया लोग को सलामी, क्योंकि हम बताने वाले हैं एक गाँव की कहानी।
जमुरा: अच्छा उस्ताद! आप गाँव की कहानी बताएँगे, तब हम भी भईया लोग को एक शहर की तस्वीर दिखाएंगे।
उस्ताद: गाँव में होते हैं जंगल हरे भरे।
जमुरा: शहर में होते हैं बिल्डिंगे बड़े-बड़े.....
उस्ताद: दिखता है गाँव में आसमान में नीला बादल छाया....
जमुरा: शहर में दिखता है प्रदूषण का काला बादल छाया.........
जमुरा: अच्छा उस्ताद! आप गाँव की कहानी बताएँगे, तब हम भी भईया लोग को एक शहर की तस्वीर दिखाएंगे।
उस्ताद: गाँव में होते हैं जंगल हरे भरे।
जमुरा: शहर में होते हैं बिल्डिंगे बड़े-बड़े.....
उस्ताद: दिखता है गाँव में आसमान में नीला बादल छाया....
जमुरा: शहर में दिखता है प्रदूषण का काला बादल छाया.........
इलाहाबाद के लड़के... (कविता)
मेरे एक मित्र ने इसे ह्वाट्सएप पर भेजा. रचयिता का नाम नहीं लिखा है. लेकिन कविता है जोरदार. इसे इलाहाबाद में पढ़ चुके, तैयारी कर चुके, घर लौट चुके, नौकरी पा चुके या वहीं बस कर वकालत कर रहे पूर्व छात्र लोग अपने अपने हिसाब से नई पंक्तिया रचकर आगे बढ़ा सकते हैं....
इलाहाबाद के लड़के
इलाहाबाद के ही नहीं होते
वे बलिया, आज़मगढ़, जौनपुर
रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर
या फिर
रीवाँ, सतना, सींधी
कहीं के भी हो सकते हैं
इलाहाबाद के लड़के
इलाहाबाद के ही नहीं होते
वे बलिया, आज़मगढ़, जौनपुर
रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर
या फिर
रीवाँ, सतना, सींधी
कहीं के भी हो सकते हैं
Jun 20, 2016
आखिर रघुराम राजन को रिजर्व बैंक से विदा करने के भाजपाई मायने क्या हैं
शैलेंद्र चौहान
हाल ही में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रघुराम राजन की आलोचना की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि उन्हें गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल ना दें. दरअसल भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी जिस दिन राज्य सभा के सांसद बने, उसी दिन उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी कि रघुराम राजन को दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए. स्वामी ने अपनी चिट्ठी में नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है, "आपके प्रभावशाली नेतृत्व में ही भाजपा सत्ता में आई. मैं कोई वजह नहीं देखता कि यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त किए व्यक्ति को उसके पद पर रखा जाए, जो देश की अर्थव्यवस्था के ख़िलाफ़ काम कर रहा है. हमारे पास रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए कई राष्ट्रवादी विशेषज्ञ मौजूद हैं."
हाल ही में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रघुराम राजन की आलोचना की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि उन्हें गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल ना दें. दरअसल भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी जिस दिन राज्य सभा के सांसद बने, उसी दिन उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी कि रघुराम राजन को दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए. स्वामी ने अपनी चिट्ठी में नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है, "आपके प्रभावशाली नेतृत्व में ही भाजपा सत्ता में आई. मैं कोई वजह नहीं देखता कि यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त किए व्यक्ति को उसके पद पर रखा जाए, जो देश की अर्थव्यवस्था के ख़िलाफ़ काम कर रहा है. हमारे पास रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए कई राष्ट्रवादी विशेषज्ञ मौजूद हैं."
जी पुरवईया के बुरे दिन, स्ट्रिंगर कर रहे त्राहिमाम
16 जनवरी 2014 को जी मीडिया समूह के लॉन्च हुए रीजिनल चैनल ''जी पुरवईया'' के बुरे दिन लगातार जारी हैं।पहले चैनल का प्रसारण पटना से होता था लेकिन चैनल अपना बोरिया--बिस्तर समेट कर नोएडा जा चुका है और बीते 7 जून से चैनल का प्रसारण नोएडा से हो रहा है।जी पुरवईया में काम करने वाले स्ट्रिंगरों को शुरुआती कुछ महीने के पारिश्रमिक यह कहकर नहीं दिए गए थे की चैनल अभी नया है,इसलिए अभी पैसे दे पाना बिहार मैनेजमेंट के लिए मुश्किल है।बेचारे स्ट्रिंगर कुछ बोल भी नहीं पाए।उनके हाथ में एक बड़े घराने के खबरिया चैनल का लोगो था। इधर पुरवईया का बिहार मैनेजमेंट यह मानकर चल रहा था की जिले के स्ट्रिंगर लोगो के दम पर उगाही में सिद्धस्त हैं।यहां बताना बेहद जरूरी है की जी मैनेमेंट बिहार और झारखंड के स्ट्रिंगर के नाम पर चार लाख से ज्यादा महीने दे रहा था लेकिन रुपये स्ट्रिंगर की जगह किसी और के खाते में जा रहे थे।हांलांकि बाद में बढ़ते दबाब के बाद स्ट्रिंगर को पैसे दिए जाने लगे।लेकिन खबर के लिहाज से रुपये स्ट्रिंगर को नहीं मिल रहे थे।
पुण्यतिथि पर विशेष : युगदृष्टा थे पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण व्यास
आपने ही पंचांग देखकर भारत की कुण्डली बनाई और बताया कि आजादी के लिए मात्र दो दिन ही शुभ हैं 14 और 15 अगस्त। स्वतंत्रता के लिए मध्यरात्रि 12 बजे यानी तबके स्थिर लग्न का समय सुझाया। पं. व्यास की सच साबित हुई भविष्यवाणियों में सबसे चर्चित लालबहादुर शास्त्री के ताशकंद जाने से पहले ही एक लेख में कर साफ कर दिया था कि वे जीवित नहीं लौटेंगे। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, राजेन्द्र प्रसाद, इन्दिरा गांधी सहित कई लोगों के बारे सटीक भविष्यवाणियां काफी पहले कर दी थीं यहां तक कि स्वयं की मृत्यु को लेकर एक लेख भी लिखा था।
ऋतुपर्ण दवे की रिपोर्ट....
बहुआयामी प्रतिभा के धनी, विचारक, भविष्य दृष्टा, युग पुरुष और भी जितनी उपाधियां, अलंकरण, मुहावरे हैं, सब कम पड़ेंगे उनकी क्षमता, परख और विद्वता को मापने में। ऐसे विरले लेकिन सहज, विनम्र इन्सान थे पद्मभूषण पण्डित सूर्यनारायण व्यास। जानने वाले इन्हें प्रख्यात विद्वान, इतिहासकार, व्यंगकार, लेखक-पत्रकार के रूप में जानते हों लेकिन इन पर डाक टिकट जारी करते हुए 2 जून 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था “जहां तक व्यासजी का प्रश्न है, ज्ञान और कर्म दोनों का अपूर्व समन्वय था। पण्डित सूर्यनारायण व्यासजी का अभिनन्दन मालवा भूमि के समस्त सांस्कृति अनुष्ठानों का अभिनन्दन है। व्यासजी स्वाभिमानी थे। सिध्दांतों से समझौता नहीं करते थे। अंग्रेजी भाषा के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए उनके चिंतन में एक स्पष्टता थी। बोल्शेविक क्रान्ति से उन्होंने विचारों में बाराखड़ी शुरू की थी, लेकिन उनके जीवन के अंत में वो सांस्कृति राष्ट्रवाद के प्रणेता प्रस्तुत हो रहे हैं।”
ऋतुपर्ण दवे की रिपोर्ट....
बहुआयामी प्रतिभा के धनी, विचारक, भविष्य दृष्टा, युग पुरुष और भी जितनी उपाधियां, अलंकरण, मुहावरे हैं, सब कम पड़ेंगे उनकी क्षमता, परख और विद्वता को मापने में। ऐसे विरले लेकिन सहज, विनम्र इन्सान थे पद्मभूषण पण्डित सूर्यनारायण व्यास। जानने वाले इन्हें प्रख्यात विद्वान, इतिहासकार, व्यंगकार, लेखक-पत्रकार के रूप में जानते हों लेकिन इन पर डाक टिकट जारी करते हुए 2 जून 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था “जहां तक व्यासजी का प्रश्न है, ज्ञान और कर्म दोनों का अपूर्व समन्वय था। पण्डित सूर्यनारायण व्यासजी का अभिनन्दन मालवा भूमि के समस्त सांस्कृति अनुष्ठानों का अभिनन्दन है। व्यासजी स्वाभिमानी थे। सिध्दांतों से समझौता नहीं करते थे। अंग्रेजी भाषा के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए उनके चिंतन में एक स्पष्टता थी। बोल्शेविक क्रान्ति से उन्होंने विचारों में बाराखड़ी शुरू की थी, लेकिन उनके जीवन के अंत में वो सांस्कृति राष्ट्रवाद के प्रणेता प्रस्तुत हो रहे हैं।”
Jun 17, 2016
लाखों रुपए की धांधली में फंसे दैनिक भास्कर जालंधर के यूनिट हैड
- भास्कर समूह ने शिकायत के आधार पर की कार्रवाई, जल्द करेंगे रवाना
- मार्केट में फंसे विज्ञापनों के पैसे निकलवाने का दिया समय
दैनिक भास्कर जालंधर के यूनिट हैड अमन सिंगला ने लाखों रुपए की धांधली की है। शिकायत भास्कर समूह के पास पहुंच चुकी है और जांच करवाने के बाद आरोपों को सहीं भी पाया गया है। अब समूह उन पर मार्केट में फंसे विज्ञापन के करोड़ो रुपए निकालने का दबाव बना रहा है। जिसे ही पैसे आ जाएंगे, उन्हें भास्कर से रवाना कर दिया जाएगा। अमन सिंगला ने दो साल पहले ही जालंधर में दैनिक भास्कर समूह ज्वाइन किया था। उनके ज्वाइन करने के बाद से ही मार्केटिंग का स्टाफ उनके रवैये से परेशान था। जिसकी शिकायत पंजाब के हैड को की गई थी, लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई न की तो पूरी टीम एक-एक करके छोड़ चली गई। पुरानी टीम के जाने के बाद अमन सिंगला ने प्राइवेट एजेंसियों के साथ काम शुरु कर दिया। जिसमें मोटा मुनाफा छिपा होता है, क्योंकि जालंधर एजुकेशन और मेडिकल हब है। इसलिए अमन सिंगला ने क्लाइंट्स के पास एजेंसियों को साथ लेकर जाना शुरु कर दिया और विज्ञापन को उनकी एजेंसियों रूट करने को कहा। साल पहले इसकी शिकायत भी हुई। लेकिन पंजाब हैड विकास भी उनका आका बन गया और कोई कार्रवाई ही नहीं होने दी। जिसके बाद अमन सिंगला के पर निकाल आए।
- मार्केट में फंसे विज्ञापनों के पैसे निकलवाने का दिया समय
दैनिक भास्कर जालंधर के यूनिट हैड अमन सिंगला ने लाखों रुपए की धांधली की है। शिकायत भास्कर समूह के पास पहुंच चुकी है और जांच करवाने के बाद आरोपों को सहीं भी पाया गया है। अब समूह उन पर मार्केट में फंसे विज्ञापन के करोड़ो रुपए निकालने का दबाव बना रहा है। जिसे ही पैसे आ जाएंगे, उन्हें भास्कर से रवाना कर दिया जाएगा। अमन सिंगला ने दो साल पहले ही जालंधर में दैनिक भास्कर समूह ज्वाइन किया था। उनके ज्वाइन करने के बाद से ही मार्केटिंग का स्टाफ उनके रवैये से परेशान था। जिसकी शिकायत पंजाब के हैड को की गई थी, लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई न की तो पूरी टीम एक-एक करके छोड़ चली गई। पुरानी टीम के जाने के बाद अमन सिंगला ने प्राइवेट एजेंसियों के साथ काम शुरु कर दिया। जिसमें मोटा मुनाफा छिपा होता है, क्योंकि जालंधर एजुकेशन और मेडिकल हब है। इसलिए अमन सिंगला ने क्लाइंट्स के पास एजेंसियों को साथ लेकर जाना शुरु कर दिया और विज्ञापन को उनकी एजेंसियों रूट करने को कहा। साल पहले इसकी शिकायत भी हुई। लेकिन पंजाब हैड विकास भी उनका आका बन गया और कोई कार्रवाई ही नहीं होने दी। जिसके बाद अमन सिंगला के पर निकाल आए।
मोदी सरकार को पत्रकार पुष्प शर्मा पर गुस्सा क्यूँ आया?
21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014
को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस
प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त
राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
मोदी सरकार ने पूरी ताकत लगाकर योग के बाजार पर सरकार की ब्रांडिंग की
ताकि हिन्दू वोट बेंक पर ओर मजबूत कब्जा किया जा सके. योग तो एक छलावा था
मकसद तो वोट पर क़ब्ज़ा था.
को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस
प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त
राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
मोदी सरकार ने पूरी ताकत लगाकर योग के बाजार पर सरकार की ब्रांडिंग की
ताकि हिन्दू वोट बेंक पर ओर मजबूत कब्जा किया जा सके. योग तो एक छलावा था
मकसद तो वोट पर क़ब्ज़ा था.
अपनी 12 दिनी जेल यात्रा के बाद पत्रकार पुष्प शर्मा ने भेजा एक लेख, आप भी पढ़ें
सरकार की गुप्त नीति के राज उधेड़ता एक लेख लिख दिया तो हम सांप्रदायिक हो गये? नेता दंगा कराए तो वो दूध का धुला ओर मैंने एक हक़ की आवाज़ उठायी तो हम पर देश में दंगे करवाने की धारा लगाकर जेल में ठूस दिया. हक़ की आवाज़ उठायी तो मिली काल कोठरी और प्राची बोले देश को मुसलमानों से मुक्त करना है तो वो देशभक्ति? मुसलमानों के हक़ माँगने वाला लेख क्या लिखा मंत्रालय और पुलिस ने ताक़त झोंक दी मुझे बर्बाद करने की.
http://www.milligazette.com/news/13831-we-dont-recruit-indian-muslims-modi-govts-ayush-ministry
आश्चर्य इस बात का नहीं था कि जेल जाना पड़ा, इस बात का था कि..बिना कोई जाँच हुए, बिना एफ एस एल करवाए पुलिस कैसे फ़र्ज़िवाड़े के आरोप लगा रही थी ...मंशा साफ थी इन्होंने जेल भेजकर विदेशों में हुई बदनामी को बचाना था. यही किया भी गया. आज तक मंत्री साहेब या मंत्रालय वो सबूत नहीं दे पाए इन्होंने किसी माइनॉर्टी ( मुसलमान / ईसाई की ) केंडीडेट की विदेश भेजे जाने वाले योग टीचर के पद पर भर्ती की हो? अगर की होती तो नाम कब के सामने आ गये होते मंत्री बाबू ...अरे काहे हिन्दुस्तान की जनता की अंखियों में धूल झोंक रहे हो? कोई नहीं इसका जवाब तो अब चुनाववा में दे ही दिया जाएगा ....
http://www.milligazette.com/news/13831-we-dont-recruit-indian-muslims-modi-govts-ayush-ministry
आश्चर्य इस बात का नहीं था कि जेल जाना पड़ा, इस बात का था कि..बिना कोई जाँच हुए, बिना एफ एस एल करवाए पुलिस कैसे फ़र्ज़िवाड़े के आरोप लगा रही थी ...मंशा साफ थी इन्होंने जेल भेजकर विदेशों में हुई बदनामी को बचाना था. यही किया भी गया. आज तक मंत्री साहेब या मंत्रालय वो सबूत नहीं दे पाए इन्होंने किसी माइनॉर्टी ( मुसलमान / ईसाई की ) केंडीडेट की विदेश भेजे जाने वाले योग टीचर के पद पर भर्ती की हो? अगर की होती तो नाम कब के सामने आ गये होते मंत्री बाबू ...अरे काहे हिन्दुस्तान की जनता की अंखियों में धूल झोंक रहे हो? कोई नहीं इसका जवाब तो अब चुनाववा में दे ही दिया जाएगा ....
चहेते पत्रकारों को प्रेसवार्ता में बुलाकर वाहवाही लूटने में लगीं एनटीपीसी जनसम्पर्क अधिकारी
भेदभाव को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रेस वार्ता का किया बहिष्कार
सिंगरौली ।। एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ही नहीँ बल्कि देश में भी अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता को लेकर काफी चर्चित रही है जो सिंगरौलीवासियों के लिए गौरव की बात है| वहीँ एक ओर एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में जब से श्रीमती स्नेग्धा गोस्वामी ने पदभार संभला है तब से पत्रकारों के साथ निरंतर भेदभाव जारी है और इन दिनों एनटीपीसी जनसम्पर्क अधिकारी स्नेग्धा गोस्वामी अपने चहेते पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाकर जमकर वाहवाही लूटने में लगी है|
सिंगरौली ।। एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ही नहीँ बल्कि देश में भी अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता को लेकर काफी चर्चित रही है जो सिंगरौलीवासियों के लिए गौरव की बात है| वहीँ एक ओर एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में जब से श्रीमती स्नेग्धा गोस्वामी ने पदभार संभला है तब से पत्रकारों के साथ निरंतर भेदभाव जारी है और इन दिनों एनटीपीसी जनसम्पर्क अधिकारी स्नेग्धा गोस्वामी अपने चहेते पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाकर जमकर वाहवाही लूटने में लगी है|
हिंदुस्तान अखबार खुद की पीठ थपथपाने के लिए झूठ क्यों छाप रहा?
मित्रों हिन्दुस्तान अखबार की ओर से हरिद्वार में छापी गई खबर का फर्जी असर.... देखिए प्रमाण... हिंन्दुस्तान अखबार में यह समाचार पढ़कर अचरज हो रहा है...
CIC holds DAV College, Chandigarh guilty of violating RTI Act
Central Information Commission, New Delhi has held the Principal of
DAV College, Chandigarh guilty of deliberately depriving the applicant
information for a period of over 20 months and defeating the very
purpose for which this Act has been legislated by the Parliament.
Accepting the appeal in toto, the Principal has been directed to
provide the complete and categorical information issue-wise on all the
10 issues raised by the applicant.
DAV College, Chandigarh guilty of deliberately depriving the applicant
information for a period of over 20 months and defeating the very
purpose for which this Act has been legislated by the Parliament.
Accepting the appeal in toto, the Principal has been directed to
provide the complete and categorical information issue-wise on all the
10 issues raised by the applicant.
शाहजहांपुर श्रमजीवी यूनियन बनी गुण्डा माफिया यूनियन
शाहजहांपुर की श्रमजीवी यूनियन में गुण्डे माफियाओं ने जगह बना ली है जिनका मकसद सिर्फ श्रमजीवी यूनियन की आड़ में अपने गोरखधन्धों को बचाए रखना और रंगदारी वसूलना है। आज हम आपको श्रमजीवी यूनियन के पदाधिकारियों का आपराधिक रिकार्ड बताते है।
मजीठिया मामले में बिहार विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पत्रकारों के साथ
बिहार में भी मिले पत्रकारों को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन और सुविधाएँ : विमल सिंह
पत्रकारों को वेतन, एरियर और प्रमोशन के मामले में केंद्र सरकार द्वारा गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले में बिहार सरकार माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित करे। यह मांग की है बिहार विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के संरक्षक विमल प्रसाद सिंह ने। वे पांच दिवसीय मुम्बई प्रवास पर आये थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा और सुविधाओं पर चिंता जताई। श्री विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूरे आदेश को पढ़ा है।
पत्रकारों को वेतन, एरियर और प्रमोशन के मामले में केंद्र सरकार द्वारा गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले में बिहार सरकार माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित करे। यह मांग की है बिहार विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के संरक्षक विमल प्रसाद सिंह ने। वे पांच दिवसीय मुम्बई प्रवास पर आये थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा और सुविधाओं पर चिंता जताई। श्री विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूरे आदेश को पढ़ा है।
यूपी की सियासी पिच पर कैराना का टी-20 मैच
प्रभुनाथ शुक्ल
उत्तर प्रदेश सियासत की आग में जल रहा है। राज्य की समाजवादी सरकार जहां प्रतिपक्ष के हमले को लेकर बचाव की मुद्रा में दिखती है वहीं विपक्ष पूरी क्षमता से कैराना की सियासी पिच पर 20-20 मैच खेल रहा है। क्योंकि राजनीतिक लिहाज से यूपी सबसे अहम और बड़ा राज्य है। 2017 में विससभा चुनाओं का महायज्ञ होना है। उस लिहाजा से यह सब लाजमी है। मथुरा सत्याग्रह के बाद अब शामली जिले का कैराना शहर हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर मीडिया और राजनीति की सुर्खियों में हैं। यह दिल्ली से तकरीबन 125 किलोमीटर पर स्थित है। कैराना का पलायन सिर्फ राजनीति है। ऐसा भी हम कह नहीं सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सियासत की आग में जल रहा है। राज्य की समाजवादी सरकार जहां प्रतिपक्ष के हमले को लेकर बचाव की मुद्रा में दिखती है वहीं विपक्ष पूरी क्षमता से कैराना की सियासी पिच पर 20-20 मैच खेल रहा है। क्योंकि राजनीतिक लिहाज से यूपी सबसे अहम और बड़ा राज्य है। 2017 में विससभा चुनाओं का महायज्ञ होना है। उस लिहाजा से यह सब लाजमी है। मथुरा सत्याग्रह के बाद अब शामली जिले का कैराना शहर हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर मीडिया और राजनीति की सुर्खियों में हैं। यह दिल्ली से तकरीबन 125 किलोमीटर पर स्थित है। कैराना का पलायन सिर्फ राजनीति है। ऐसा भी हम कह नहीं सकते हैं।
J’KHAND AMONG TOP PERFORMING STATES UNDER DIGITAL INDIA
Mumbai 17th June 2016: Jharkhand has been adjudged as one of the 'top performing states' under the Digital India Programme for its dedicated initiatives to introduce e-governance and digital solutions to empower its citizens and ensure faster delivery of services. The award was given away at a programme organized in Mumbai to honor states that have performed well to further the goals of Prime Minister Narendra Modi’s Digital India program. On behalf of Jharkhand, State Information Technology Department Secretary Sunil Kumar Barnwal received the honour from Goa Chief Minister Laxmikant Parsekar.
पत्रकार ओपी यादव को 'एनवायरमेंट मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड"
दिनाकं-16 जून नई दिल्ली,,राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में "हमारा पर्यावरण-चुनौतियां और जिम्मेदारिंया" विषय पर आयोजित एक राष्ट्रीय सेमीनार और सम्मान समारोह में राजस्थान निवासी, डीडी न्यूज नई दिल्ली में कार्यरत संपादक ओपी यादव को ''एनवायरमेंट मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड'' से सम्मानित किया गया। इंटरनेशन ह्यूमन राइट ऑब्जरवर एवं यूनाइटेड नेशन इन्फोरमेशन सेंटर (भारत-नेपाल) की और से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु थे। पुरूस्कार के रूप में ओपी यादव को इंटरनेशन ह्यूमन राइट ऑब्जरवर के चैयरमैन राकेश गर्ग ने शॉल,प्रसस्ति पत्र, मोमेंटो और गंगा नदी का पवित्र जल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्य करने लगा है राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड)
एम.वाई. सिद्दीकी
पूर्व प्रवक्ता विधि व न्याय एवं रेल मंत्रालय
राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) जिसका गठन मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद हुआ था अब पूरी शक्ति और संसाधन के साथ कार्य करने लगा है। इसका गठन देश की विभिन्न 21 एजेंसियों से डाटा इकट्ठा करके उसका विश्लेषण और राष्ट्रीय सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए हुआ है, जिसमें रेलवे, एअर लाइंस, आयकर विभाग, क्रेडिट कार्ड कंपनीज, वीसा, आव्रजन और इससे संबधित विभाग के अलावा भारत की सभी गुप्तचर एजेंसियों रॉ, एनआईए, सीबीआई, राजस्व इंटेलिजेंस, आईबी, नारकोटिक्स ब्यूरो, ईडी और अन्य संबंधित एजेंसी शामिल हैं। इस एजेंसी के कार्य शुरू करने के बाद अब देश को एक ही जगह से राष्ट्रीय हित से संबंधित सभी डाटा उपलब्ध हो जाएंगे और आतंकवाद के खिलाफ त्वरित और मारक कार्रवाई करने में सुविधा होगी।
पूर्व प्रवक्ता विधि व न्याय एवं रेल मंत्रालय
राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) जिसका गठन मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद हुआ था अब पूरी शक्ति और संसाधन के साथ कार्य करने लगा है। इसका गठन देश की विभिन्न 21 एजेंसियों से डाटा इकट्ठा करके उसका विश्लेषण और राष्ट्रीय सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए हुआ है, जिसमें रेलवे, एअर लाइंस, आयकर विभाग, क्रेडिट कार्ड कंपनीज, वीसा, आव्रजन और इससे संबधित विभाग के अलावा भारत की सभी गुप्तचर एजेंसियों रॉ, एनआईए, सीबीआई, राजस्व इंटेलिजेंस, आईबी, नारकोटिक्स ब्यूरो, ईडी और अन्य संबंधित एजेंसी शामिल हैं। इस एजेंसी के कार्य शुरू करने के बाद अब देश को एक ही जगह से राष्ट्रीय हित से संबंधित सभी डाटा उपलब्ध हो जाएंगे और आतंकवाद के खिलाफ त्वरित और मारक कार्रवाई करने में सुविधा होगी।
आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय का नई दिल्ली में भव्य उदघाटन
नई दिल्ली। स्थापना के 66 वर्ष बाद इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नालिसटस आईएफडब्ल्यूजे का अपना रास्टीय मुख्यालय आज से दिल्ली में संचालित होने लगा है। मीडिया के हृदय स्थल कहे जाने वाले बहादुर शाह जफर मार्ग के ठीक पीछे नवनिर्मित आइएफडब्ल्यू जे के मुख्यालय का शुक्रवार 17 जून को विधिवत उदघाटन हुआ। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय स अब देश भर के सहयोगी संगठनों का सीधा संपर्क बना रहेगा। आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय में राष्टीय महासचिव परमानंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रिंकू यादव, व कार्यालय प्रभारी श्रीभगवान, और दिलावर राणा नियमित रूप से बैठेंगे।
पुरानी समस्या है हिन्दुओं का पलायन, यूपी में हैं कई ‘कैराना-कांधला,’ लखनऊ भी अछूता नहीं
संजय सक्सेना, लखनऊ
कारण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ‘कैराना-कांधला’ जैसे हालात हैं। बस फर्क इतना है कि कश्मीर पंडितों के पलायन की तरह प्रदेश में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से हिन्दुओं के पलायन की घटनाएं कभी सुर्खिंया नहीं बटोर पाईं। जब कभी इस समस्या को किसी ने उठाना चाह तो उसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों और छदम धर्मनिपेक्षता का चोला ओढ़े मीडिया ने साम्प्रदायिक करार दे दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मुरादाबाद, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, देवबंद, सहारनपुर, में तो यह समस्या आम ही है। पूरब के गाजीपुर, बहराइच, आजमगढ़ आदि जिलों में भी हिन्दुओं के पलायन की मजबूरी श्राप बनती जा रही।
कारण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ‘कैराना-कांधला’ जैसे हालात हैं। बस फर्क इतना है कि कश्मीर पंडितों के पलायन की तरह प्रदेश में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से हिन्दुओं के पलायन की घटनाएं कभी सुर्खिंया नहीं बटोर पाईं। जब कभी इस समस्या को किसी ने उठाना चाह तो उसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों और छदम धर्मनिपेक्षता का चोला ओढ़े मीडिया ने साम्प्रदायिक करार दे दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मुरादाबाद, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, देवबंद, सहारनपुर, में तो यह समस्या आम ही है। पूरब के गाजीपुर, बहराइच, आजमगढ़ आदि जिलों में भी हिन्दुओं के पलायन की मजबूरी श्राप बनती जा रही।
Jun 13, 2016
When a Music Director meets a Singer IAS : Raj Mahajan and IAS Dr. Hari Om's next presentation "Majbooriyan"
IAS Dr. Hari Om is an excellent singer as well as an amazing litterateur. It is said that "art knows no boundaries” and now signifying the same, a new avatar of his recently came to light, that is, now the whole world will be able to enjoy his literary and singing talent altogether. It could also happen that in the near future he might seem to entertain the possibility of displaying his acting genius too. For a person to be enriched with so many variations even after working in the civil service could be a little surprising. As of the moment, the singing qualities of Mr. Hari Om are put to a test as a result of which a beautiful song “Majbooriyan” will soon come out into its finest. The song written by Kishore has been rendered its melodious music by music director Raj Mahajan. This song gives us a glimpse of what compulsions may possibly arise in a person’s life due to which the entire life becomes chaotic? Recorded at Moxx Music in the talented direction of music director Raj Mahajan with the voice of the singer Hari Om, this song takes a flight to a whole new level.
चार पीढ़ियों के चार प्रतिनिधि कवियों नरेश सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कल्पित और अविनाश मिश्र की कविताओं का पाठ
अन्वेषा के कार्यक्रम में चार पीढ़ियों के चार प्रतिनिधि कवियों नरेश सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कल्पित और अविनाश मिश्र की कविताओं का पाठ
नई दिल्ली । 'अन्वेषा' की ओर से कल शाम चार विशिष्ट हिंदी कवियों के कविता पाठ का आयोजन किया गया। चार पीढ़ियों के चार प्रतिनिधि कवियों - नरेश सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कल्पित और अविनाश मिश्र - की कविताओं को एक साथ सुनना श्रोताओं के लिए एक अनूठा अनुभव रहा। गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में 'अन्वेषा' की संयोजक कविता कृष्णपल्लवी ने इन चारों कवियों की अनूठी सर्जनात्मक क्षमता उन्हें सच्चे मायनों में विशिष्ट बनाती है।
THE MOCKERY OF EDUCATION SYSTEM
VANI BANSAL
Coming back from Gargi college which is situated on the Siri Firt Road, Delhi where I was appearing for my exam scheduled to happen from 3 to 6 pm, I, like a good child of “TRADITIONAL” India was giving all the details about those 3 hours to my biological mother, depicting her how the whole “tensed-to-be” exam environment was turned into a comic situation, where students with high hopes of cheating were doing everything to get a sneak peak of the answers the person sitting next to them was indulged in writing…and nowadays they see themselves as no less than “ARYABHATTA’S” of cheating…devising new and new methods, thinking of doing good to the next generation making them equip with all the updated styles of cheating.
Coming back from Gargi college which is situated on the Siri Firt Road, Delhi where I was appearing for my exam scheduled to happen from 3 to 6 pm, I, like a good child of “TRADITIONAL” India was giving all the details about those 3 hours to my biological mother, depicting her how the whole “tensed-to-be” exam environment was turned into a comic situation, where students with high hopes of cheating were doing everything to get a sneak peak of the answers the person sitting next to them was indulged in writing…and nowadays they see themselves as no less than “ARYABHATTA’S” of cheating…devising new and new methods, thinking of doing good to the next generation making them equip with all the updated styles of cheating.
Jun 8, 2016
एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पद पर ओबीसी आरक्षण ख़त्म
यूजीसी ने अपनी ताज़ा अधिसूचना में कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफ़ेसर व प्रोफेसर के पदों पर आरक्षण न दिया जाये। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए इन पदों पर आरक्षण जारी रहेगा। इससे पूर्व सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ उड़ीसा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरल समेत विभिन्न यूनिवर्सिटियों में इन पदों पर भी ओबीसी को आरक्षण दिया जाता रहा है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी व जेएनयू में इसके लिए संघर्ष जारी था।
चीन के अलीबाबा समूह के न्यूज एप के साथ जुड़ा प्रभासाक्षी
अलीबाबा समूह की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट कंपनी UCWeb ने एक समारोह में भारत में UC न्यूज एप और UC ब्राउजर का अपडेटेड वर्ज़न जारी किया। न्यूज एप पर प्रभासाक्षी की खबरें भी रहेंगी। भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम चीन के अलीबाबा समूह के आज जारी किये गये UC न्यूज एप पर भी उपलब्ध है। अलीबाबा समूह की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट कंपनी UCWeb ने एक समारोह में भारत में UC न्यूज एप और UC ब्राउजर का अपडेटेड वर्ज़न जारी किया। न्यूज एप मुख्यतः भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक बनाया गया है ताकि उपयोक्ताओं को उनकी मनचाही जानकारी तत्काल मिल सके। एप की खासियत यह है कि हर क्षेत्र की ट्रेंडिंग न्यूज यहाँ एक ही जगह पढ़ी जा सकेंगी और एक दूसरे को भेजी जा सकेंगी। एप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह यूजर का कम से कम इंटरनेट डाटा यूज करता है।
Best Journalist Award to The Hindu scribe
KARIMNAGAR : K.M. Dayashankar, a Special Correspondent with The Hindu , won the ‘Best Journalist Award’ presented by the State government during the Telangana Formation Day celebrations in Karimnagar town on Thursday.
राज्यसभा / विधान परिषद चुनाव : यूपी में सिब्बल की राह में भाजपा के रोड़े
अजय कुमार,लखनऊ
काला कोट पहनकर न्याय के मंदिर में बड़े-बड़े फैसलों की तारीख बने कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल बीजेपी के एक छोटे से सियासी दांव से हैरान-परेशान हो गये है। सिब्बल के यूपी के रास्ते राज्यसभा पहुंचने की राह अचानक पेचीदा हो गई है। वह जिन अतिरिक्त वोंटो के सहारे राज्यसभा में दस्तक देना चाहते थे,उस पर भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी अरबपति बिजनेस लेडी प्रीति महापात्र ने भी अपनी नजरे जमा ली हैं। अचानक प्रीति के मैदान में कूदने से चुनाव रोचक हो गया है। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि बीजेपी के लिये यह चुनाव सिर्फ इतना ही महत्व रखते हैं कि किसी भी तरह से कपिल सिब्बल को राज्यसभा से रोका जा सके।वह सिब्बल की राह में रोड़े खड़े करना चाहती है। यूपी से राज्यसभा और विधान परिषद के लिये रिक्त सीटों से एक अधिक प्रत्याशी के चुनाव मैदान में उतरने और वोटरों(विधायकों)के पार्टी लाइन से हटकर वोटिंग करने पर भी सदस्यता खत्म नहीं होने के खतरे की वजह से चुनाव में कोई भी प्रत्याशी बाजी पलट सकता है। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तमाम बड़े दलों और उनके प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत निश्चित करने के लिये वोट खरीदे जाने की सुगबुगाहट ने छोटे-छोटे दलों में टूट की संभावनाए पैदा कर दी हैं। सबसे ज्यादा दलबदल की संभावना कांग्रेस में है। कांग्रेसी नेताओं की बैचनी इस आशंका को और अधिक उर्जा दे रही है।
काला कोट पहनकर न्याय के मंदिर में बड़े-बड़े फैसलों की तारीख बने कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल बीजेपी के एक छोटे से सियासी दांव से हैरान-परेशान हो गये है। सिब्बल के यूपी के रास्ते राज्यसभा पहुंचने की राह अचानक पेचीदा हो गई है। वह जिन अतिरिक्त वोंटो के सहारे राज्यसभा में दस्तक देना चाहते थे,उस पर भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी अरबपति बिजनेस लेडी प्रीति महापात्र ने भी अपनी नजरे जमा ली हैं। अचानक प्रीति के मैदान में कूदने से चुनाव रोचक हो गया है। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि बीजेपी के लिये यह चुनाव सिर्फ इतना ही महत्व रखते हैं कि किसी भी तरह से कपिल सिब्बल को राज्यसभा से रोका जा सके।वह सिब्बल की राह में रोड़े खड़े करना चाहती है। यूपी से राज्यसभा और विधान परिषद के लिये रिक्त सीटों से एक अधिक प्रत्याशी के चुनाव मैदान में उतरने और वोटरों(विधायकों)के पार्टी लाइन से हटकर वोटिंग करने पर भी सदस्यता खत्म नहीं होने के खतरे की वजह से चुनाव में कोई भी प्रत्याशी बाजी पलट सकता है। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तमाम बड़े दलों और उनके प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत निश्चित करने के लिये वोट खरीदे जाने की सुगबुगाहट ने छोटे-छोटे दलों में टूट की संभावनाए पैदा कर दी हैं। सबसे ज्यादा दलबदल की संभावना कांग्रेस में है। कांग्रेसी नेताओं की बैचनी इस आशंका को और अधिक उर्जा दे रही है।
‘गुफ्तगू’ के संरक्षक डॉ. पीयूष दीक्षित को लखनउ में राज्यपाल ने दिया ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’
इलाहाबाद। साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तगू’ के संरक्षक डॉ. पीयूष दीक्षित को उनके चिकित्सीय सेवा, साहित्यिक और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए 28 मई को लखनउ में मां फाउंडेशन द्वारा ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया। गुफ्तगू के अध्यक्ष इंिम्तयाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने डॉ. दीक्षित समेत प्रदेशभर के 32 लोगों को सम्मानित किया।
मथुरा समेत पूरे सूबे में सत्ता सरंक्षण में पल रहे हैं हिंसक संगठन
लखनऊ । रिहाई मंच ने मथुरा में हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर असलहों और विस्फोटकों का जखीरा बिना राजनीतिक संरक्षण के इकठ्ठा नहीं किया जा सकता था। मंच ने सवाल किया कि जो आईबी बिना सबूतों के किसी नासिर को 23 साल जेल में सड़ाकर जिंदा लाश बना देती है उसे क्या इस बात की जानकारी नहीं थी कि जवाहरबाग में जमा दहशतगर्द उनके पुलिसिया अमले पर हमला कर देंगे। मंच जल्द ही मथुरा का दौरा करेगा।
Acharya Lokesh honoured with Rashtiya Sanskruti Ratna Puraskar
Acharya Dr. Lokesh Muni founder of Ahimsa Vishwa Bharti was honoured with ‘Rashtriya Sanskruti Ratna Puraskar’ at All India Marwadi Gujrathi Manch conference in Mumbai. Acharya Lokesh was honoured for his outstanding contribution for promoting Peace, Harmony and Indian Culture at international level. The award was presented by Mr Arunbhai Gujrathi former president of Maharashtra Assembly, Ex-MLA Mr. Raj K. Purohit and Dr. Ajit Hukumchand Bagmar. This award is presented to one person from the whole country once a year for outstanding contribution towards human welfare activities.
Jun 7, 2016
Interview with the New York actress Pragathi Yadhati
1. How did you get involved in Acting? / How did you get inspired to become an actress?
You know how we are born to do certain things but we don’t realize that until certain age? That’s how it is for me with acting. I have been a dancer and I’ve been performing since I was 4 year old. I also started writing poetry when I was in high school. And performed in several plays and skits. But arts were only considered more like extra curricular activities. I was my school topper and was very good in Math, so I did engineering. I loved computers but as I grew up, the artist who has been hiding somewhere inside me has taken the centre stage in me and I slowly quit everything else and became a full time actress.
गाजियाबाद के राहुल का क्रिकेट से प्यार की कहानी और उनकी यात्रा
नाइट्स स्पोर्ट्स और इवेन्ट्स प्रा0 लि0 के साथ एक विशिष्ट अनुबंध किया
गाजियाबाद : राहुल यादव, एक प्रतिभाशाली दाहिने हाथ के बैट्समैन तथा विकेट-कीपर, वर्तमान में नाइट्स इलेवन प्रीमियर के कैप्टन हैं। उन्होंने 2003 से 15,17,19, 22 और 25 के तहत दिल्ली से रणजी ट्राफी का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान में, वह अपने क्रिकेट कौशल के वैभव को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में डीडीसीए लीग में पूसा यंगस्टर्स के लिए 140 रन बनाये थे।
गाजियाबाद : राहुल यादव, एक प्रतिभाशाली दाहिने हाथ के बैट्समैन तथा विकेट-कीपर, वर्तमान में नाइट्स इलेवन प्रीमियर के कैप्टन हैं। उन्होंने 2003 से 15,17,19, 22 और 25 के तहत दिल्ली से रणजी ट्राफी का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान में, वह अपने क्रिकेट कौशल के वैभव को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में डीडीसीए लीग में पूसा यंगस्टर्स के लिए 140 रन बनाये थे।
पत्रकार विश्वनाथ सचदेव का अभिनंदन
'केंद्रीय हिंदी संस्थान' की ओर से 'गणेश मंत्री पत्रकारिता पुरस्कार' पाने के उपलक्ष्य में साहित्यिक-सांस्कितिक संस्था 'परिवार' की ओर से 3 जून 2016 को इंडियन मर्चेंट चेम्बर सभागार में नवनीत पत्रिका के सम्पादक श्री विश्वनाथ सचदेव का अभिनंदन किया गया।
लखनऊ के युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना को "नटराज कला रत्न" पुरस्कार
लखनऊ के युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना को "नटराज कलारत्न" पुरस्कार से हरियाणा में सम्मानित किया गया ... संस्था नटराज आर्ट जोन ,रेवाड़ी (हरियाणा) के तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी एवं वर्कशॉप में किया गया सम्मानित...
लखनऊ : लखनऊ के युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना को रेवाड़ी ( हरियाणा ) में एक कला के विशेष कार्यक्रम में " नटराज कलारत्न " पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे उन्हें नटराज आर्ट जोन संस्था के तरफ से प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण मैडल दिया गया.
लखनऊ : लखनऊ के युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना को रेवाड़ी ( हरियाणा ) में एक कला के विशेष कार्यक्रम में " नटराज कलारत्न " पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे उन्हें नटराज आर्ट जोन संस्था के तरफ से प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण मैडल दिया गया.
Jun 3, 2016
Make Subramanian Committee Report Public
Ambarish Rai, RTE Forum writes to MHRD Minister, Smriti Irani
3 June 2016, New Delhi, RTE Forum. Right to Education Forum, a national network of ten thousand grass-root organizations, CSOs, NGOs, Teachers’ organizations, educationists, academia and activists has demanded MHRD to make Subramanian Committee Report public for discussion and suggestions.
3 June 2016, New Delhi, RTE Forum. Right to Education Forum, a national network of ten thousand grass-root organizations, CSOs, NGOs, Teachers’ organizations, educationists, academia and activists has demanded MHRD to make Subramanian Committee Report public for discussion and suggestions.
घट रही है मीडिया की विश्वसनीयता : प्रो. पुष्पेश पंत
हल्द्वानी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए जानेमाने टिप्पणीकार, पद्मश्री प्रो.पुष्पेश पंत ने कहा कि हिन्दी का ह्रास और पत्रकारिता का अवमूलन हो रहा है। उन्होने कहा कि अखबार आज जरूरत नही बल्कि आदत की वजह से खरीदा जाता है। जबकि कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता में पाठकों को भी ध्यान में रखकर चलना चाहिए।
राजस्थान में पत्रकारों के मामलों में एक अदना सचिव उड़ा रहा न्यायालय का मजाक
उदयपुर. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के गृह जिले उदयपुर में नगर विकास प्रन्यास का एक अदना सा सचिव रामनिवास मेहता पत्रकारों के भूखण्ड आवंटन मामले में न्यायालय का मजाक उडा रहा है । दरअसल पत्रकारों को आवंटित भूखण्डों के सामने होटल हयात आने वाला है और इसलिए भूमाफियों की इस जमीन पर गिद्ध नजरें लगी हुई है। इसलिए चार साल पहले बाकायदा जांच कमेटी, लॉटरी और उसके बाद मिले भूखण्ड आवंटन पत्र को भूमाफियों के दबाव में मेहता ने न्यायालय के स्टे बाद भी निरस्त कर दिया। न्यायलय ने 31 मई को सुबह 11 बजे ही स्टे दे दिया था, लेकिन सचिव ने आनन फानन में शाम 6 बजे निरस्तगी के आदेश जारी कर दिए।
फेसबुक की मदद से बनीं फिल्म ‘मीराधा’
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान और समीप तथा दूर के मित्रों से बातचीत का एक प्रभावी साधन है पर इसकी मदद से फिल्म का भी निर्माण किया जा सकता है, यह विचार शायद अभी तक किसी के दिमाग में नहीं आया था। निर्माता सूर्य प्रकाश जेथलिया के दिमाग में यह विचार आया और उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म ‘मीराधा’ का निर्माण भी कर लिया है, जो इस वर्ष जुलाई में रिलीज होगी।
आज़ादी दिलाने और देश के नव निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय
ग्वालियर। ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री डीडी शाक्यवार और मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली ने की। संगोष्ठी में " स्वतंत्रता आंदोलन और देश के नव निर्माण में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका " विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री शाकयवार ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। उन्हों कहाकि स्वतंत्रता के आंदोलन के दौरान हिंदी पत्र पत्रिकाओं और पत्रकारों ने बहुत महती भूमिका निभाई। और देश को आगे ले जाने में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहाकि देश में बड़ी आबादी हिंदीभाषी है ,इन तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के मामले में हिंदी पत्रकारिता पुल का काम करती है।
उन्नाव में जिला पंचायत का तमाशा, 19 साल कराई बंधुआ नौकरी
यूपी के उन्नाव जिला पंचायत की सियासी राजनीति व अधिकारियों की मनमर्जी ने एक सेवानिवृत कर्मचारी की पूरी जिंदगी बदल कर रख दिया है। आज बुढापे में पति-पत्नी किस तरह जिंदगी बसर कर रहे हैं, यह तो उनका दिल या रब ही जानता है। उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन जिला पंचायत उन्नाव में अधिकारियों की मनमानी नियुक्ति पर असरकारक रहती है। यही कारण है कि जिला पंचायत उन्नाव को अधिकारियों व जिला पंचायत अध्यक्षों ने एक कर्मचारी से 35 साल 10 माह नौकरी करवाई और नियुक्ति की समयावधि 16 साल की दिखाई है। 19 साल की नौकरी को बंधुआ समझ कर घोट दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान चार मंजिला इमारत से नीचे गिरी अध्यापिका (देखें वीडियो)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की लापरवाही के चलते अध्यापिका चार मंजिली इमारत से नीचे गिरी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच दिनों से सिविल डिफेंस की ओर से सिविल लाईंस इलाके के आरआरके स्कूल में आगजनी व अन्य आपदा आने पर राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। मुरादाबाद में सिविल डिफेंस की गतिविधियां पिछले समय से ठप्प रहने से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आधी-अधूरी तैयारियों के बीच चल रहा था। लेकिन इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया।
आरओ प्लांट शुरू, 11 रूपये में मिलेगा 20 लीटर शुद्ध जल
बाड़मेर : शहर के पुलिस लाइन के बाद जिला कलकटर कार्यालय परिसर में गुरुवार से एक और आरओ काम करना शुरू कर दिया है । 2 0 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले इस प्लान का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को बाड़मेर जिला कलकटर सुधीर कुमार शर्मा ने एक समारोह के बाद इसे जनता को समर्पित किया । इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार , केयर्न से डाक़्टर उमा बिहारी , संजय छिबड बतौर अतिथि मौजूद थे।
प्रकृति, विकृति और संस्कृति
कमलेश पाण्डेय
11 अशोक रोड, नई दिल्ली भाजपा का केंद्रीय मुख्यालय है। विगत दो वर्षों से यह सत्ता का केंद्र भी है। वैसे तो 1998 से 2004 तक भी यह सत्ता का केंद्र विंदू था, लेकिन मौजूदा दूसरी पारी की बात ही कुछ और है। पार्टी मुख्यालय के कायाकल्प का जो बीड़ा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उठाया था, मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उसे लगभग पूरा कर दिया है। इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहुत सुकून मिला है। पत्रकारों और समाजसेवियों को तो और भी ज्यादा!
11 अशोक रोड, नई दिल्ली भाजपा का केंद्रीय मुख्यालय है। विगत दो वर्षों से यह सत्ता का केंद्र भी है। वैसे तो 1998 से 2004 तक भी यह सत्ता का केंद्र विंदू था, लेकिन मौजूदा दूसरी पारी की बात ही कुछ और है। पार्टी मुख्यालय के कायाकल्प का जो बीड़ा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उठाया था, मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उसे लगभग पूरा कर दिया है। इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहुत सुकून मिला है। पत्रकारों और समाजसेवियों को तो और भी ज्यादा!
PFA Writ Petition: Next Date is 24th August
QUESTION OF LAW
1. Can we achieve the golden goals as set out in Preamble of the Constitution by allowing Corrupts, Criminals, Casteist, Communal and Separatists to form own Political Party, become Party Office Bearer and contest the Parliament/State Assembly election?
1. Can we achieve the golden goals as set out in Preamble of the Constitution by allowing Corrupts, Criminals, Casteist, Communal and Separatists to form own Political Party, become Party Office Bearer and contest the Parliament/State Assembly election?
PIL for Electoral Reform : Next Date is 24th August
QUESTION OF LAW
1. Can we achieve the golden goals as set out in Preamble of the Constitution by allowing Corrupts, Criminals, Casteist, Communal and Separatists to form own Political Party, become Party Office Bearer and contest the Parliament/State Assembly election?
1. Can we achieve the golden goals as set out in Preamble of the Constitution by allowing Corrupts, Criminals, Casteist, Communal and Separatists to form own Political Party, become Party Office Bearer and contest the Parliament/State Assembly election?
Subscribe to:
Posts (Atom)