Jun 21, 2016

नुक्कड़ नाटक : गांव में होते हैं जंगल हरे भरे... शहर में होते हैं बिल्डिंगे बड़े-बड़े.....

उस्ताद: अरे! अच्छे से कर ले भईया लोग को सलामी, क्योंकि हम बताने वाले हैं एक गाँव की कहानी।

जमुरा:   अच्छा उस्ताद! आप गाँव की कहानी बताएँगे, तब हम भी भईया लोग को एक शहर की तस्वीर दिखाएंगे।

उस्ताद: गाँव में होते हैं जंगल हरे भरे।

जमुरा:   शहर में होते हैं बिल्डिंगे बड़े-बड़े.....

उस्ताद: दिखता है गाँव में आसमान में नीला बादल छाया....

जमुरा: शहर में दिखता है प्रदूषण का काला बादल छाया.........


उस्ताद: गाँव में नदियाँ कल-कल करके बहती रहती हैं........

जमुरा: शहर में नदियाँ काला नाला बन कर बहती रहती हैं........

उस्ताद: नदियों के किनारे क्या मस्त हवा का झोका होता........

जमुरा:   काश आज खुले में शौच करने से रोका होता........

उस्ताद: पगडंडियों पर हरा-हरा घास होता है........

जमुरा:   गलियों में जगह-जगह कूड़े का अम्बार होता है........

उस्ताद: अबे! चुप कर, ये तू क्या बकवास कर रहा है।

जमुरा:   अरे उस्ताद! मैं बकवास नहीं कर रहा हूँ। इन्हें सच्चाई से रूबरू करा रहा हूँ।

शहर में पेड़ों के अंधाधुंध कटान, दूषित पेय जल, सीवर की समस्या, गलियों-सड़कों पर फैले कूड़े-कचरे, हमारी गैर जिम्मेराना हरकत जैसे खाली रैपरों को यहाँ-वहाँ फेकना, पान तम्माखू खाकर थूकना जैसी समस्याओं और उनसे होने वाली बीमारियों से ग्रसित होता है जमुरा, जिसके शव को लोग गंगा किनारे ले जाते हैं, वहाँ भी फैली गंदगी से भी लोग आहत होते हैं;, साथ ही साथ गंगा को दूषित करने वाले कारकों को JICA सहायित गंगा एक्शन प्लान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा दिनांक 20 जून, 2016 को रंगभूमि ग्रुप ऑफ आर्ट के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक “ज़िम्मेदारी किसकी” के माध्यम से अस्सी घाट पर प्रस्तुत किया गया।

नुक्कड़ नाटक के पश्चात संस्था के परियोजना समन्वयक शांतनु केशरी ने उपस्थित दर्शकों से ने उपस्थित दर्शकों से बताया कि हमारी संस्था भेलूपुर ज़ोन के विभिन्न वार्डों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने का संदेश देने का कार्य प्रारम्भ की है।

प्रगति पथ फ़ाउंडेशन की सचिव नीलम पटेल ने नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पहलुओं जैसे पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, गंगा प्रदूषण, खुले में शौच से हानियाँ, घरेलू कचरा प्रबंधन, पेय जल की स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि हमारे शहर के सांसद और देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू करने के बाद लोग स्वच्छता को भी गंभीरता से लेने लगें हैं, और स्वच्छता में अपना योगदान देकर शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के ममता मौर्या, राहुल सिंह की भी भूमिका रही। साथ ही साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने नुक्कड़ नाटक देख संदेश लिया।

प्रेस रिलीज
(शांतनु केशरी)
परियोजना समन्वयक
अमर शहीद चेतना संस्थान
9807541442

No comments:

Post a Comment