Jun 21, 2016
विश्व के सबसे तेज़ पियानो वादक डॉ. अमन बाठला को ‘हरियाणा रत्न सम्मान’
दिनांक 19 जून 2016 को क्राउन प्लाज़ा होटल, गुडगाँव में आयोजित कार्यक्रम में पियानो वादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता एवं योगदान के लिए डॉ. अमन बाठला को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पवार द्वारा ‘हरियाणा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संगीत व संस्कृति के क्षेत्र में सर्वप्रथम ‘हरियाणा रत्न पुरुस्कार– 2016’ से डॉ. अमन बाठला को नवाज़ा गया।
अमन बाठला ने हाल ही में 8 अप्रैल 2016 को पियानो की दुनिया में “एक सेकन्ड में पियानो पर सर्वाधिक 33 नोट्स” तथा “एक मिनट में पियानो पर सर्वाधिक 1208 नोट्स” बजाकर दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किये थे, जिसके लिए उन्हें ‘फास्टेस्ट पियानो आर्टिस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड’ के खिताब से नवाज़ा गया था। इसी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी (यूनाइटेड किंगडम) द्वारा अमन बाठला को “पियानो पर डॉक्टरेट” की उपाधि से विभूषित किया गया था।
विभिन्न वर्ल्ड रिकार्ड संस्थाओं द्वारा देश की शान अमन बाठला को अब तक 27 वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्रों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. अमन बाठला अब अपनी देश के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए एक म्यूजिक हीलर के रूप में लोगों को शांति प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अमन बाठला ने कहा, “गुडगाँव में मेरा जन्म हुआ तथा मैंने अपनी शिक्षा- दीक्षा प्राप्त की। यह गर्व का विषय है कि आज हरियाणा सरकार के मंत्री जी के कर कमलों से मुझे ‘हरियाणा रत्न पुरुस्कार’ प्राप्त करने का सौभाग्य मिल रहा है। मैं भविष्य में भी भारत का नाम रोशन करने का भरपूर प्रयास करूंगा।”
Dr. Aman Bathla Fastest Pianist in the World Is Conferred Haryana Ratna
Gurgaon, June 19 2016 : Dr Aman Bathla, fastest Pianist in the World has been honoured by the prestigious Haryana Ratna award on 19th June 2016, at hotel The Crowne Plaza by the Haryana Cabinet Minister Shri Krishan lal Pawar, for his Achievement par excellence in the field of Piano. The first Haryana Ratna Award in the field of Music & culture this year has been conferred upon Dr. Aman Bathla.
He established a new world record by playing 1208 notes and 33 notes in one minute, on 8th April 2016. He has another 27 world records to his credit befitting his stature and command on the instrument. Aman Bathla was honored with a ‘Doctorate’ by the World Records University (United Kingdom), making him the only Pianist from India to have achieved this feat.
By achieving all these honors, Dr. Aman Bathla has created a history of sorts, in the Golden Pages of Piano playing, in India. Commenting on the achievement, Dr. Aman Bathla Said - “Gurugram is the place where I was born and brought up and today I am being honored as Ratna of my state. I sincerely thank our state government for this overwhelming recognition. I will try my level best to make my nation proud, further.”
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment