Jun 27, 2016

गाजियाबाद में धूमधाम से संपन्न हुई डांसिंग वार रियलिटी शो की शूटिंग


नई दिल्ली. भारत के नए डांस रियलिटी शो‘डांसिंग वॉर’की टॉप 18 प्रतिभागियों की शुटिंग बड़े ही धूमधाम से गाज़ियाबाद में संपन्न हुई, जिसका ओडिशन देश के अलग-अलग राज्यो में किया गया था. इस शो के के लिए देश के लाखो बच्चों ने भाग लिया और अपने डांस का जौहर दिखाया,जिसमे से टॉप 18 बच्चों का गाला राउंड का शूटिंग सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 24 और 25 जून को बड़े ही जोरो शोरो से सम्पन्न हुई, जिसमे बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों ने ‘स्टार गेस्ट ऑफ द डे’ के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और जिसमे फ़िल्म अभिनेता बजरंगी भाइजान फेम मनोज बक्शी,फिल्म ‘धाकड छोरा’ फेम अभिनेता नेता उत्तर कुमार, संगम कला ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एस के सूद, पार्श्वगायकसिंगर मनोज जायसवाल एमजे के अलावा डॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन भी पहुंचे और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और साथ ही साथ प्रतिभागियों को अपनी संगीत कंपनी ‘मोक्ष म्युज़िक’ के माध्यम से म्युज़िक विडियो में ब्रेक देने के वादों की सौगात भी दी, जिससे सभी डांसर्स बहुत उत्साहित दिखे.


शूटिंग पर डांसर्स की उर्जा देखने लायक थी.राज ने संगीत और डांस के आपसे रिश्ते के बारे में भी बात की और डांस में रिदम के महत्त्व को समझाया. डांसर्स के अलावा, राज नेकोरियोग्राफर को भीआगामी म्युज़िक विडियो डायरेक्शन में ब्रेक देने का वादा किया.सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. सेट पर ही संगीतकार राज की मुलाकात बजरंगी भाईजान, दो दूनी चार, बेशरम, जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मनोज बक्शी सेहुई. और इस मुलाकात में एक बड़ा फैसला हुआ, जल्दही राज महाजन के नए म्युज़िक एल्बम में आप मनोज बक्शी की आवाज़ सुनसकेंगे. मनोजने बताया कि उनकी माँ की इच्छा थी, वो भी गायक के तौर पर काम करें. मनोजबक्षी की माँ की इस इच्छा को पूरा करने का वादा राज महाजन ने किया.

इससे पहले राज पिछले तीन सालों में 100 से भी ज्यादा म्युज़िक एलबम्स में संगीत दे चुके हैं औरसाल 2015 में खुद के ही नाम से टीवी शो‘म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन’ भी होस्ट कर चुके हैं. इस टॉक शो को प्रसारण दिशा टीवी पर होता था. राज महाजन ‘मोक्ष म्युज़िक कंपनी’ के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. गौरतलब है की मोक्ष म्युज़िक के गानों को पुरे विश्व में 50 लाख से ज्यादा लोग हर महीने सुनते हैं. राज महाजन डॉलीवुड (बॉलीवुड के समकक्ष दिल्ली का अपना वुड) पर काम कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि दिल्ली से प्रतिभा का पलायन रुकना चाहिए और कलाकारों को डॉलीवुड में भी प्रतिभा दिखाने के प्लेटफार्म और रोजगार के अवसर मिलें.

प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन और प्रतीक सूद ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. एंकर संतोष टंडन ने बताया, “जैसा की आप सभी जानते है साधना टीवी पे प्रसारित किया जा रहा है हर रविवार को जिसमे नएकलाकारोंको मौका दिया जा रहा है. राज महाजन सर ने आकर डांसर्स को जो सौगातें दी हैं, वो अतुलनीय है. जिसके में पूरी टीम की तरफ से महाजन जी काधन्यवाद् करता हूँ.”

कार्यक्रम के जज के रूप में नच बलिए-6 फेम रक्षा गुप्ता व जस्ट डांस विनर अंकन सेन एवं दिव्यांग कोरियोग्राफर प्रमोदकुमार एवं ग्रैंड मास्टर के रूप में जाकिर रेम्बो ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.जाकिर रेम्बो ने राज महाजन का स्वागत किया और एक विडियो के माध्यम से राज महाजन का परिचय करवाया. टॉप 18 में से 5 प्रतिभागी बाहर हुए और टॉप 13 तक कीशूटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई. आशा करते है ये नए कलाकारो के लिए एक बड़ा मंच साबित हो. यह शो साधना चैनेल पर हर रविवार दोपहर 1 बजे प्रसारित किया जा रहा है.

On the set of TV reality show Dancing War joins, star guest of the day Music Director Raj Mahajan

New Delhi- The shooting of ‘Top 18’ participants of the new dance reality show “Dancing War” was completed with great splurge in Ghaziabad on 24rd and 25th of June, 2016 for which audition were held in many different states of the country.Thousands of participants took part in the show and demonstrated their dancing talent,and the gala-round shoot of the ‘Top 18’ was filmed at “Silver Line Public School, Ghaziabad”. The ceremony was star studded with many of the famous Bollywood celebrities appearing as ‘Star Guest of the Day’ and encouraging the participants including ‘Bajrangi Bhaijan’ fame Manoj Bakshi, film ‘Dhakad Chora fame’ actor Uttam Kumar, national president of ‘Sangam Kala Group’V.S.K Sood, playback singer Manoj Jaiswal MJ and famous music director Raj Mahajan who provided a great deal of entertainment for the audience and also promised the top contestants a chance of working in the music videos of his production house Moxx Music which excited everyone.

After this, the energy of the dancers was worth noticing. Raj spoke about the close relationship of dance and music and explained the importance of rhythm in dance. Besides the dancers, Raj also promised to give the choreographers a break in his music videos. The Chairman of Silver Line Prestige School, Subhash Jain also encouraged the participants.

On the set Raj also met with Manoj Bakshi, who has shown his brilliant work on numerous occasions in movies like Bajrangi Bhaijaan, Do dooni Char, Besharam etc.and this meeting lead to a major decision, soon you will be hearing the voice of Manoj Bakshi in the new album of Moxx Music. Later Manoj told, “His mother always wished Manoj to work as a singer” and Raj promised to fulfil this wish of his mother.

Previous to this, Raj Mahajan has given music in more than a 100 music albums in the past three years and had been a host to a TV show by his own name “Music Masti With Raj Mahajan” in the year 2015. This talk show was telecast on Disha TV. He also holds the position of Managing Director of his company Moxx Music. It is significant to notice that the songs of Moxx Music are heard by more than 5 million people across the globe every month.

Raj Mahajan is working in Dollywood (contemporary to Bollywood) and wishes that the retreat of talent from Delhi should be mitigated and artists would be provided opportunity to showcase their talent in Dollywood rather than going out in seek of a breakthrough.

Famous anchors Santosh Tandon and Pratika Sood entertained the audience all evening. Santosh Tandon said, “As you are all aware that the show is being telecasted on Sadhna TV every Sunday, where new artists are given chances. The opportunities given to dancers by Sir Raj Mahajan are incomparable and on behalf of the all team members I salute and thank him in all earnestness.”

The judges of the show, Nach Baliye-6 fame Raksha Gupta, Just Dance winnerAnkan Sen, specially abled choreographer Pramod Kumar and Grand Master Zakir Rambo encouraged the participants. Through a video, Zakir Rambo introduced and welcomed Raj Mahajan. 5 out of top 18 participants were evicted and the shooting of remaining 13 was concluded successfully. Let's hope this proves to be a great platform for new artists. This show is being broadcastdc on Sadhna TV every Sunday afternoon at 1 pm.

Press Release

No comments:

Post a Comment