Jun 23, 2016

फर्जी पत्रकार

एसएससी यशस्वी यादव की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने के चक्कर में 3 महीने की सजा काटने के बाद 20 वर्षीय युवक ने संभाला जिला संवाददाता का पद. आपको बताते चलें कानपुर में पूर्व में तैनात ssp यशस्वी यादव फर्जी प्रोफाइल बनाने के चक्कर में शुक्लागंज निवासी राहुल मिश्रा को 3 महीने की सजा हुई थी जिसके बाद युवक जेल से आने के बाद कई तरीके के अखबार और चैनल ज्वाइन किया.
इन अखबारों चैनल के सहारे ही उसने लोगों को धमकाना शुरू किया साथ ही कई whatsapp ग्रुप पर जुड़कर उसने सभी के नंबर कॉपी किए और वही से अपना एक ग्रुप बनाया और नगर के सभी संवाददाताओं एवं  प्रतिष्ठित व्यक्तियों को  साथ ही प्रशासनिक व्यक्तियों को जोड़ने लगा. ना ही कभी वह युवक कार्य करते हुए  दिखाई देता है, तो क्या ऐसे सभी लोगों को पत्रकार माना जा सकता है? इसी इस युवक से पूरा नगर शर्मशार हो रहा है साथ ही अन्य पत्रकारों में भी काफी रोष है.

Shivendra SINGH BAGHEL
shivendrasinghbaghel2@gmail.com

No comments:

Post a Comment