इलाहाबाद। साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तगू’ के संरक्षक डॉ. पीयूष दीक्षित को उनके चिकित्सीय सेवा, साहित्यिक और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए 28 मई को लखनउ में मां फाउंडेशन द्वारा ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया। गुफ्तगू के अध्यक्ष इंिम्तयाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने डॉ. दीक्षित समेत प्रदेशभर के 32 लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद भी मौजूद रहे। डॉ. दीक्षित के अलावा अनुराग कश्यप, जिमि शेरगिल, उषा गांगुली, देवेंद्र सिंह चौहान, पंखुडी गिडवानी, अंकित तिवारी, विशाल कपूर, जोया अफरोज आदि को यह सम्मान प्रदान किया गया। शनिवार को हरवारा, धूमनगंज स्थित ‘गुफ्तगू’ कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें उनको बधाई देने के साथ ही उनके सम्मानित होने पर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर इम्तियाज अहमद गाजी, नरेश कुमार महरानी, प्रभाशंकर शर्मा, शिवपूजन सिंह, डॉ. विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मुनेश्वर मिश्र, हसनैन मुस्तफाबादी आदि मौजूद रहे।
इम्तियाज़ अहमद ग़ाजी
मो. 9889316790
No comments:
Post a Comment