सिंगरौली ।। एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ही नहीँ बल्कि देश में भी अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता को लेकर काफी चर्चित रही है जो सिंगरौलीवासियों के लिए गौरव की बात है| वहीँ एक ओर एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में जब से श्रीमती स्नेग्धा गोस्वामी ने पदभार संभला है तब से पत्रकारों के साथ निरंतर भेदभाव जारी है और इन दिनों एनटीपीसी जनसम्पर्क अधिकारी स्नेग्धा गोस्वामी अपने चहेते पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाकर जमकर वाहवाही लूटने में लगी है|
7 जून को एनटीपीसी विंध्यनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह नजारा बखूबी देखने को मिला| जनसम्पर्क अधिकारी अपनी मनमानी दिखाते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का नाम ही सूची से गायब करा दिया वहीँ इनकी इस करतूत से आक्रोशित जिले के दर्जन भर पत्रकारों ने प्रेस वार्ता का बहिष्कार किया है| जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्यप्रदेश जिला इकाई सिंगरौली के मीडिया प्रभारी नीरज द्विवेदी ने बताया की पिछली बार एनटीपीसी की प्रेस वार्ता में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने एनटीपीसी की घटिया निर्माण कार्यो के बारे में सवाल किये थे, जिससे सवाल करने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को इस बार प्रेस वार्ता से दूर रखने का निर्णय जनसम्पर्क अधिकारी ने लिया वहीँ उनके रंग में रंगने वालो को जमकर आदर सत्कार किया| श्री द्विवेदी ने एनटीपीसी अधिकारी श्रीमती स्नेग्धा गोस्वामी की इस तरह की घटिया एवं ओछी मानसिकता की आलोचना एवं कड़ी निंदा की है वहीँ इस भेदभाव रवैए को लेकर जिले के कई पत्रकार जल्द ही उच्च अधिकारियो से मिलकर भेदभाव पूर्ण नीति का पर्दाफाश करने की तैयारी बना रहे है|
नीरज द्विवेदी की रिपोर्ट.
No comments:
Post a Comment