May 28, 2016

'टॉप 10 ब्यूटीफुल महिला ऑफिसर' पर भड़कीं केरल की आईपीएस जोसेफ

केरल की चर्चित महिला आईपीएस ऑफिसर मेरिन जोसेफ का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़का है। उन्होंने अपना गुस्सा अपने फेसबुक अकाउंट में जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि कुछ मीडिया तंत्र अपना उल्लू सीधा करने के चक्कर में मसाला खबरें परोसने से बाज नहीं आ रहे हैं। केरल के मन्नार की असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस मेरिन जोसफ ने महिलाओं के प्रति मीडिया के नजरिए को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने एक वेबसाइट की खबर का लिंक शेयर करते हुए आपत्ति जताई है।


इस वेबसाइट ने (10 Most beautiful IAS and IPS women in India) शीर्षक के साथ खबर बनाई थी। इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जोसफ ने फेसबुक पर लिखा, 'क्या कभी सोचा है कि खूबसूरत मर्द IAS और IPS ऑफिसर की लिस्ट क्यों नहीं तैयार की जाती।’ उन्होंने लिखा, ‘ये सभी बहादुर अधिकारी भारत जैसे देश में, जहां हर चीज में गंदी राजनीति है उसको दरकिनार करके काम करती हैं, फिर भी ऐसे अधिकारियों की लिस्ट दिखाई जाती है जिसे लोग घूर-घूरकर देख सकें।’

उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है। गौर हो कि वह पहली बार चर्चा में नहीं आई हैं। मरीन जोसफ का नाम पिछले साल सबसे पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था, जब वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस अफसर बनी थीं। उस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। उनकी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आए थे, जिसपर जोसफ ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

उन्होंने अपनी ताजा पोस्ट में भी लिखा है कि महिलाओं को उनकी सुदंरता से नहीं, बल्कि काबिलियत के आधार पर आंका जाना चाहिए। गौर हो कि जोसेफ केरल कैडर में तीसरी महिला आईपीएस हैं । वह जी-20 देशों के लिए आयोजित वाई- 20 समिट में इंडियन डेलिगेशन को वह लीड भी कर चुकी हैं।

ये है मेरिन जोसेफ का एफबी पोस्ट...

Merin Joseph : This perfectly sums up what is wrong with the press in India, especially the vernacular press. Shameless objectification of women and propagation of patriarchal structures, reducing a lady's worth to her face value. These are bold and brave officers working in the complex bureaucratic system in India, negotiating their way through the good , bad and ugly of our body politic- and here we have a list of officers whom people can ogle at. It's seriously disgusting, constricting and very very demeaning to our identities as smart, intelligent self made women. Have you ever wondered why we never see a list of the most handsome males in the IAS and IPS?

No comments:

Post a Comment