May 29, 2016
महाराष्ट्र में मजीठिया वेज बोर्ड मामले में मदद के लिए महाराष्ट्र के पत्रकार इन अधिकारियों से मिलें
पत्रकारों और गैर पत्रकारों को अब मजीठिया वेज बोर्ड मामले में अपना क्लेम फ़ाइल करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। महाराष्ट्र के पत्रकारों के लिए कामगार आयुक्त द्वारा एक नया फार्मेट जारी किया जा रहा है जो संभवतः सोमवार की शाम जारी हो जायेगा। साथ ही महाराष्ट्र के सभी कामगार उपायुक्त, सहायक आयुक्त की सूची भी जारी की गयी है और उनका फोन नंबर तथा पता भी जारी किया गया है जो पत्रकारो और गैर पत्रकारों की मजीठिया वेज बोर्ड मामले में मदद करेंगे।
यह सूची मुम्बई के निर्भीक पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत सिंह को श्रम आयुक्त कार्यालय ने उपलब्ध कराया है। अगर महाराष्ट्र के किसी पत्रकार और गैर पत्रकार को मजीठिया मामले में कोई दिक्कत हो या क्लेम लेटर फार्मेट लेना है अथवा मजीठिया के अनुसार एरियर या वेतन लेने के लिए क्लेम करना है तो वे इन सहायक आयुक्त से संपर्क करें। पुराने क्लेम फार्मेट पर अब क्लेम नहीं किया जाएगा। साथ ही लेबर इंस्पेक्टर के यहाँ भी क्लेम नहीं किया जा सकता है क्योंकि मजीठिया वेज बोर्ड मामले में कार्रवाई का अधिकार सहायक कामगार आयुक्त को ही है। ये फ़ार्म मुम्बई के फोर्ट स्थित बी यू जे के कार्यालय में भी उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए पत्रकार शशिकांत सिंह से संपर्क उनके मोबाइल नंबर 9322411335 के जरिए किया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment