संजीव गिरी
चंडीगढ़। वरिष्ठ पत्रकार कुमार मधुकर अब दैनिक सत्य स्वदेश में सेवा देंगे। बताया जा रहा है कि कुमार मधुकर राष्ट्रीय अखबार सत्य स्वदेश में स्टेट हेड लगाए जा सकते हैं। दावा है कि उनकी ज्वाइनिंग बहुत जल्द ही होने वाली है। सूचना के अनुसार पत्रकार कुमार मधुकर हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी सभी एडिशनों के को-ऑर्डिनेशन का काम भी देखेंगे। कुमार मधुकर रिपोर्ट सीधे समूह संपादक शंभू सिंह को करेंगे। ध्यान रहे कि शंभू सिंह भी कई नामचीन पत्रकारों में से एक हैं।
ध्यान रहे कि कुमार मधुकर इसके पहले कई अखबारों में अपनी सेवा दे चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि कुमार मधुकर कुबेर टाइम्स, नव भारत टाइम्स, सांध्य टाइम्स, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, आज समाज के अलावा कई अन्य अखबारों में भी काम कर चुके हैं। इस संबंध में जब कुमार मधुकर से टेलीफोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। कुरेदे जाने के बावजूद दैनिक सत्य स्वदेश ज्वाइन करने या न करने से संबंधित पुष्टि नहीं की। हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि कुमार मधुकर कभी भी सत्य स्वदेश ज्वाइन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment