Feb 16, 2016
प्रेस क्लब स्योहारा के शपथ समारोह में शामिल हुए पुलिस उप महानिरीक्षक ओंकार सिंह
स्योहारा : पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का सबसे बड़ा माध्यम पत्रकारिता है। स्वच्छ पत्रकारिता एक दूसरे के बीच बनी खाई को समाप्त कर देती है। उक्त उदगार मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरिक्षक ओंकार सिंह एम क्यू इण्टर कालिज में आयोजित प्रेस क्लब स्योहारा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किए। इससे पहले उन्होंने पुलिस थाने का निरीक्षण कर संतोष ज़ाहिर किया।
गत 31 जनवरी को प्रेस क्लब स्योहारा के वार्षिक चुनाव में विजयी घोषित हुए अध्यक्ष शारिक ज़ैदी, महासचिव आकाश तौमर ने गत 4 फरवरी को सम्पूर्ण कार्यकारिणी घोषित कर दी थी जिसके पद और गौपनियता की शपथ के लिये पुलिस उपमहानिरिक्षक ओंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल, अपर पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह, पुलिस क्षे़त्राधिकारी धामपुर ने शुक्रवार की दोपहर डेढ बजे नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था एम क्यू इण्टर कालिज में सब एक साथ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पंहुचे जंहा उन्होंने डा वीरेन्द्र पुष्पक, कान्ता प्रसाद पुष्पक, आरिफ जैदी, फहीम जै़दी, प्रेस क्लब निगरानी समिति की अगुवाई में शिरकत फरमाई। इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शारिक जै़दी, महामंत्री आकाश तौमर, कोषाध्यक्ष नजम सिददीकी, उपाध्यक्ष अरशद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र पुष्पक, प्रचार मंत्री इकबाल अंसारी, संगठन मंत्री प्रशांत रस्तौगी, आयव्यय निरिक्षक उसमान जै़दी, प्रवक्ता तारिक जै़दी, सहायक प्रवक्ता फरीद अंसारी, उपसचिव मौ आलम, सदस्य निकेश भटनागर, कफील चौधरी, शोभित पुष्पक, अमित यादव, संजीव शर्मा, मुकेश रस्तौगी, मौ रूमान, चमन भारद्वाज समेत क्लब के लगभग दो दर्जन पदाधिकारियों को डीआईजी की उपस्थिती में वरिष्ठ पत्रकार कान्ता प्रसाद पुष्पक द्वारा शपथ और गौपनियता की शपथ दिलायी गयी।
पूर्व प्रस्ताविक कार्यक्रम के अनुसार क्लब को शपथ समारोह सांय 4 बजे होना था लेकिन मुख्य अतिथि की व्यस्ता के कारण समारोह इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे कर दिया गया जिसमें आशा के विपरीत नगर के तमाम बु़िद्धजीवी, राजनेता, और समाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता मेजर रईस चौधरी और संचालन डा वीरेन्द्र कुमार पुष्पक और आरिफ हसन जै़दी ने संयुक्त रूप से किया। शपथ समारोह में डा कालरा, चौधरी फहीमुरर्हमान, शुऐब असलम अंसारी, डा विशाल दिवाकर, डा ज़ानिब हाशमी, शकील एडवोकेट, मेजर रईस चौधरी, पूर्व प्रवक्ता शमीम अहमद जै़दी, पूर्व डिप्टी एसपी इकबालुज़्जमा, अशोक मिगलानी, आलोक अग्रवाल, बलराम जोशी, डा महमूद, जावेद शम्स, स0 जोगेन्द्र सिंह, शैंकी रस्तौगी, डा राजबहादुर शर्मा, गौहर इल्यास, आदिल चौधरी, वकील ठेकेदार, हाफिज़ नाज़िर, अनिल जैन, नसीम ज़फर, तुलाराम चन्द्रा आदि गणमान्य मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment