Feb 24, 2016

चोरी की भरपाई अखबार कर्मियों के वेतन से, विरोध में हडताल, नहीं छपा अखबार

नयी दिल्ली । नेशनल दुनिया अखबार पिछले दो दिन से नहीं छपा है। अखबार के मालिक शैलेंद्र भदौरिया और उनके मुंह लगे सुभाष सिंह की हिटलरशही के कारण कर्मचारी हडताल पर चले गये। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भदौरिया के केबिन में चोरी हो गयी थी। इस चोरी में लाखो का माल कथित रूप से गायब हो गया था। केबिन का ताला भी नहीं टूटा था। दो दिन पहले कुछ कर्मचारियों को वेतन दिया गया तो चोरी के नुकसान के भरपायी के नाम पर उनके वेतन से 20 प्रतिशत वेतन काट लिया गया।


इस करतूत के कारण कर्मचारी दो दिन से हडताल पर हैं। दो दिन से अखबार नहीं छपा है। बताया जा रहा है कि भदौरिया के चाटुकार सुभाष के कहने पर वेतन से यह कटौती हुयी है। कर्मचारी गुस्से में हैं। कुछ कर्मचारियों ने प्रबंधन की लापरवाही का फायदा उठाकर दूसरे संस्थनों में चारी छिपे काम करना शुरू कर दिया है। कार्यालय में बेगारी जैसा माहौल है। उधर समाचार कोर्डिनेटर संतशरण अवस​थी काफी समय से नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है वह संस्थान को बाय बाय कर चुके हैं। पिछले कई माह से उनके मकान का किराया नहीं गया था। मकान मालिक की प्रताडना से दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पता चला है कि एनसीआर के ब्यूरो में भी बडे पैमाने पर छटनी होने जा रही है।

Sanya की रिपोर्ट.

No comments:

Post a Comment