Feb 8, 2016

ये चंद्रकला की जुबान है तो माफ करना, मैं उनका फैन नहीं हूं....

बी. चंद्रकला, आप मानो, चाहो ना मानो। आप में लाख अच्छाइयां हो मगर कुछ बुराइयां भी हावी हो गई है। वो क्या है ? तथाकथित मर्दवादी सोच और गंदी जुबान, आपके अंदर घर कर गई है, जो कि आपके जैसी युवा और संभावनाशील महिला अफसर के लिए बहुत बड़ा खतरा है। बी चंद्रकला। सोशल मीडिया में चर्चित महिला आईएएस। कलेक्टर बुलंदशहर। मीडिया की लेडी सिंघम।



इतने परिचय के बाद शायद आपको कुछ-कुछ याद आ गया होगा। हाल ही में अपने साथ एक तथाकथित सेल्फी लेने के विवाद में इन डीम साहिबा ने एक युवक को जेल भिजवा दिया था। अब एक नया प्रकरण इनके साथ जुड़ा है, एक पत्रकार के साथ अमर्यादित, आपत्तिजनक, घोर निंदनीय भाषा में बात करने का मामला। इस बातचीत का ऑडियो टेप भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अगर आप इस बातचीत को सुन लेंगे तो यकीन मानिए कि आपके होश उड़ जाएंगे। वो इसलिए कि ऐसी लैंग्वेज की उम्मीद महिला अफसर या कम से कम बी. चंद्रकला से नहीं की जा सकती। मैं तो नहीं ही कर सकता था। मगर अफसोस..। मेडम के कई फेसबुक, ट्विटर पेज और प्रोफाइल है। अच्छा काम कर रही है, जो कि उन्हें करना ही चाहिए। बाकी अफसर नहीं करते। वो अलग मुद्दा है। आप अच्छी है, आपका काम अच्छा है, आपके सोशल मीडिया पर लाखों फैन है। इसलिए आपकी किसी ऐसी गलती को माफ कीजिएगा, मैं तो माफ नहीं कर सकता।

बी. चंद्रकला, आप मानो, चाहो ना मानो। आप में लाख अच्छाइयां हो मगर कुछ बुराइयां भी हावी हो गई है। वो क्या है ? तथाकथित मर्दवादी सोच और गंदी जुबान, आपके अंदर घर कर गई है, जो कि आपके जैसी युवा और संभावनाशील महिला अफसर के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

एक पत्रकार, जो अपनी ड्यूटी कर रहा है। आपसे सवाल कर रहा। सेल्फी विवाद पर। वो कुछ बोल पाता, उससे पहले ही आपने सारी भड़ास उस पर निकाल दी। आपने गुस्से में क्या कहा है। एक बार खुद सुन लीजिए। पत्रकार महोदय से आप उनका पता पूछती है। कहती हैं कि आपके घर में मां, बहन और बीवी होंगी। उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए गैर मर्दों को भिजवा दूं क्या। ये भाषा आपको शोभा देती है।

मामले को समझने के लिए इसे पढ़ना जरूरी है--

ऑडियो क्लिप में क्या?

ऑडियो में महिला की आवाज है. वह बोल रही है- 'अगर आपकी बहन काम कर रही है और कोई दूसरा शख्स उसकी फोटो खींचे तो भाई ऐसा करने देगा? आप लोगों को दुनिया भर की खबरें छोड़कर यही मिलती हैं. मां-बहनों को लेकर. आपको बुद्धि-विवेक तो होगा थोड़ा. इंसानियत भूलो मत. आगे से इस तरह की बात पूछने से पहले बहन या मिसेज की फोटो खिचवाओगे. मैं भेजूं किसी को? अनजान मर्दों को. याद रखना ये बात.

नाराज चंद्रकला कहती रहीं- 'आप एक मां से ही तो पैदा हुए होंगे. आप कहां रहते हो पता बताओ? शर्म करो. तुम व्यक्ति हो या क्या हो यार. शर्म करो तुम जेंट्स हो. कल तुम्हारी पत्नी के साथ किसी का फोटो खिंचवा दूं? लिखो ये बात. मैं पढ़ूंगी तुम्हारी रिपोर्ट.'

Thanks & Regards
Ram Krishna Dongre
City Desk Incharge
Dainik Bhaskar
Raipur (C.G.)
Mob :   +91- 8223047770
Home : +91- 8103689065

3 comments:

  1. ram krashan ji aap ne bilkul sahi kaha h. ak adhikari ko isprakar baat nahi karni chahiye

    ReplyDelete
  2. ram krashan ji aap ne bilkul sahi kaha h. ak adhikari ko isprakar baat nahi karni chahiye

    ReplyDelete
  3. ram krashan ji aap ne bilkul sahi kaha h. ak adhikari ko isprakar baat nahi karni chahiye. uspatrkar ki koi galti nahi h vo to keval version leraha tha.

    ReplyDelete