Jan 13, 2016

पत्रकार सोनू सिंह के हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मिला एसएसपी से



वाराणसी। सोमवार को पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी से उनके कैम्प कार्यालय में मिला। पत्रकारों ने चोलापुर निवासी पत्रकार सोनू सिंह के ऊपर गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने, घटना के पीछे की कहानी का खुलासा करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। कप्तान कुलहरि ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पत्रकार पर हुए हमले के मामले में खुलासा के लिए रोहनिया के थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा व क्राइम ब्रांच के प्रभारी एस पी सिंह को लगाने की घोषणा की। साथ ही पत्रकार सोनू सिंह की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने से पुलिस बल मुहैया कराने का आश्वासन दिया। कप्तान ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


इसके बाद पत्रकारों का हुजूम सर्किट हाउस पहुंचा जहां सूबे के लोक निर्माण एवं सिचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल व वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव मौजूद थे। इनसे मिलकर सोनू सिंह प्रकरण के खुलासे की मांग की। मामले के खुलासे के लिए मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने तत्काल एसएसपी को फोन किया। पटेल ने कहा कि पत्रकारों के हमलावर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार पाण्डेय, महासचिव पवन कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार मौर्य, रामचंद्र गुप्ता, जयराम पाण्डेय, मनोज सिंह, ओपी जोशी, शिवम् गुप्ता, चंद्रमोहन सिंह, मदन मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, विजय शंकर चौबे, वीरेंद्र उपाध्याय, नवीन प्रधान, प्रवीन यादव 'यश', गुड्डू हाशमी, रामदुलार यादव, देवभूषण कन्नौजिया, अखिलेश विश्वकर्मा, संतोष बेनबंशी, संतोष नागबंशी, सुनील सिंह, संजय सिंह, सुधीर मिश्रा, संजू शर्मा, अजय कुमार मिश्र, डा.रजनीश सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, अवनीश मिश्रा, महेश मिश्रा आदि दर्जनों पत्रकार शामिल थे।

No comments:

Post a Comment