Jan 31, 2016

हिंदी साहित्य जगत की पहली निर्देशिका (डायरेक्ट्री) का विमोचन

हिंदी साहित्य जगत में पहली बार "हिंदी साहित्यनामा" नाम से एक विस्तृत निर्देशिका (डायरेक्ट्री) का संकलन नई स्थित गोल्डन थॉट इन्फो मीडिया नमक प्रकाशन समूह ने किया है। हिंदी में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रकाशित हो रही पत्रिकाएं–ब्लॉग्स आदि अनगिनत हैं । लगातार पचास खण्डों में भी इन्हें संकलित किया जाए तो भी इस बात की कोई गारंटी नहीं ली जा सकती है कि हिंदी में प्रकाशित साहित्यिक पत्र–पत्रिकाओं, वेब पत्रिकाओं, साहित्यिक समूहों एवं ब्लॉग्स को पूरी तरह सूचीबद्ध कर लिया जाएगा । हिंदी साहित्यनामा का प्रयास गागर में सागर भरने जैसा है । सागर अथाह है और गागर की अपनी सीमाएं हैं । पाठक और कलम के बीच सेतु की भूमिका में हिंदी साहित्यनामा अस्तित्व में आया है। पहले खण्ड में हिंदी साहित्य की 100 ऑफलाइन पत्रिकाएं, 100 फेसबुक समूहों, 100 ब्लॉग्स और 100 ऑनलाइन पत्रिकाओं अर्थात 400 साहित्यिक प्रयासों को संकलित किया गया है । इसी तरह अगले खण्डों के लिए संकलन कार्य जारी है । अपने तरह की यह विशेष निर्देशिका है । हिंदी साहित्य जगत में इतने बड़े पैमाने पर ऐसा संकलन नहीं मिलता है । पाठक और कलम के बीच की खाई को पाटने की कोशिश के फलस्वरूप हिंदी साहित्यनामा का पहला खण्ड आप पढ़ रहे हैं ।


काकासाहेब कालेलकर के जन्म दिवस के अवसर पर गत 23 जनवरी 2015 को गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा, नई दिल्ली में आयोजित प्रोत्साहन सम्मान समारोह में हिंदी साहित्य की पहली निर्देशिका (डायरेक्ट्री) "हिंदी साहित्यनामा" का विमोचन जनसत्ता के संपादक श्री मुकेश भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार श्री गंगेश गुंजन, गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम शाह, गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक श्री दीपांकर श्री ज्ञान, युवा साहित्यकार श्रीमती रीता दास राम एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार प्रभाकर ने किया| इस अवसर पर हिंदी साहित्यनामा के संपादक एवं प्रकाशक सुशील स्वतंत्र, सन्निधि संगोष्ठी की संयोजिका किरण आर्य और वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत भी मौजूद थे|
नए रचनाकारों के लिए भी यह बहुत उपयोगी पुस्तक है क्यूंकि उनको अपनी रचना प्रकाशनार्थ भेजते समय सबसे ज्यादा दिक्कत पत्रिका का पता, संपादक का नाम और संपर्क ढूंढने में आती है| अब हिंदी साहित्यनामा से नवोदित रचनाकार आसानी से पत्रिका के संपादक से संपर्क स्थापित कर पाएंगें|

हिंदी साहित्यनामा के संपादक के अनुसार इसे डाक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।  इसे प्राप्त करने के लिए पूरा पता लिखकर 150/- रुपये (डाकखर्च सहित) का मनी आर्डर निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं| डाक द्वारा साहित्यानमा का पहला खण्ड भेज दिया जाएगा|

सुशील स्वतंत्र

गोल्डन थॉट इन्फो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड

ए-26/ए, पहली मंजिल,

मदर डेयरी के सामने, पांडव नगर,
दिल्ली-110092

अधिक जानकारी के लिए आप editor@goldenthought.in पर ई-मेल कर सकते हैं|,संपादक बताते है कि  हिंदी साहित्यनामा को अब  घर बैठे ऑनलाइन भी मंगवाया जा  सकता हैं। इस पर 24% छूट का लाभ भी दिया जाएगा ।
धन्यवाद
सुशील स्वतंत्र
संपादक एवं प्रकाशक
हिंदी साहित्यनामा




No comments:

Post a Comment