Jan 15, 2016

रवींद्र कालिया को दी श्रद्धांजलि


इलाहाबाद। साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तगू’ के तत्वावधान में रविवार को हरवारा,धूमनगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र ने किया। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि अभी पिछले साल 8 फरवरी 2015 को गुफ्तगू के कार्यक्रम में रवींद्र कालिया आए थे, उन्होंने इलाहाबाद और गुफ्तगू से जुड़ी हुई बहुत सी बातें की थी, आज इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि हमारे बीच वे नहीं रहे।



उनके निधन से समूचा साहित्य जगत सदमे में है। नरेश कुमार महरानी ने कहा कि इतना बड़ा साहित्यकार होने के बावजूद कालिया जी का व्यवहार बहुत ही सहज और सरल था, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभाशंकर शर्मा ने उनकी पुस्तक ‘गालिब छूटी शराब’ में उल्लेखित वाकयों का जिक्र किया।  डॉ. विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संजय सागर, शैलेंद्र जय, डॉ.पीयूष दीक्षित, रोहित त्रिपाठी रागेश्वर और लोकेश श्रीवास्तव आदि बैठक में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment