Jan 25, 2016

कुलदीप श्रीवास्तव फिल्म पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित

कुलदीप श्रीवास्तव को महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस ने सम्मानित

कल महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस ने कुलदीप श्रीवास्तव को फिल्म पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया, अभियान संस्था एवं अध्यक्ष अमरजीत मिश्र जी द्वारा आयोजित 28 वर्षों से मनाये जानेवाले उत्तरप्रदेश स्थापना दिन समारोह में. बिती रात (२४ जनवरी २०१६) मुम्बई मे हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक संस्था अभियान के बैनर तले २८वा उत्तर प्रदेश दिवस समारोह लोक महोत्सव का आयोजन बीजेपी नेता अमरजीत मिश्रा ने किया ।


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिरकत की। अभियान द्वारा कुंआ बचाओ पानी पाओ अभियान की शुरुवात भी हुयी। महाराष्ट्र बीजेपी के सन्गठन महामन्त्री रविन्द्र भुसारी,मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार, सांसद पूनम महाजन ,लखनऊ के विधायक गोपालजी टण्डन समेत कई विशिष्ट लोग और बीस हजार से अधिक उत्तरभारतीय लोगों ने शिरकत की। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व लोकगायक पवन सिंह को, फिल्म निर्माता अभय सिन्हा को विश्वनाथ शाहाबादी सम्मान, कुलदीप श्रीवास्तव को फिल्म पत्रकारिता सम्मान से मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस ने सम्मानित किया।

कुलदीप श्रीवास्तव भोजपुरी पंचायत पत्रिका के संपादक के साथ भोजपुरी भाषा के उत्थान में वर्षों से कार्य कर रहे है, जिसके लिए इनको मॉरीशस सरकार भी सम्मानित कर चुकी हैं. कुलदीप ने 'भोजपुरी सिनेमा के पचास साल: २५ चर्चित' किताब लिखी जो काफी चर्चित किताब है, जिसका लोकार्पण भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं लीजेंड एपीजे अब्दुल कलम साहब ने किया था.

No comments:

Post a Comment