हाजी मोहम्मद असलम खां (ऐडवोकेट) M.A. LLB, R/o ककरा कलां शाहजहाँपुर 15 साल पहले मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी के ज़रिए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे पूरी ईमानदारी वफादारी के साथ लगे रहे 2007 में किसी कारण टिकट नहीं मिला लेकिन पूरी ईमानदारी से पार्टी में लगे रहे संगठन उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व ज़िला अध्यक्ष मुस्लिम समाज आदि पदों पर रहे व किसी कारण नहीं भी रहे लेकिन पार्टी का काम करते रहे मा0 सिद्दीकी साहब 15 साल पहले बहन कु0 मायावती जी के आदेश पर मुस्लिमो को जोड़ने के निकले थे उस वक़्त इस जिले से अकेले मोहम्मद असलम खां एडवोकेट ही जुड़े थे उस वक़्त मुस्लिम समाज का जिम्मेदार व्यक्ति बसपा के साथ होने पर बुरी नज़र से देखा जाता था लेकिन काफी प्रियासो से मुस्लिम समाज को बसपा से जोड़ने का काम करते रहे 2012 में टिकट नगर विधानसभा से मिला उस कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से भी प्रत्याशी मुस्लिम समाज के आ गये व माहोल बी0एस0पी0 के खिलाफ होता चला गया
इस बार 2017 के लिए बहन कु0 मायावती जी ने आशीर्वाद दिया जिसकी घोषणा मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी (राष्ट्रीय महासचिव बसपा) द्वारा बहुत बड़े जनसमूह के बीच खिरनी बाग रामलीला मैदान में की गयी जिसमे हर समाज ने भीड़ जुटाई बाल्मीकि समाज निशात टाकीज मंदिर से चलकर रामलीला फील्ड पहुंचा जिसकी अगुवाई विकासचंद्रा एडवोकेट व अमित बाल्मीकि, नवल, कन्हैया बाल्मीकि ने की व राठौर समाज का जुलूस शहीद द्वार टाउन हॉल से सभा स्थल पहुंचा जिसकी अगुवाई संजीव राठौर ने की ब्राह्मण समाज का बड़ा जुलूस बिजलीपुरा शेखर अस्पताल के पास से होकर रामलीला फील्ड पहुंचा जिसकी अगुवाई जीतेन्द्र तिवारी ने की व धोबी समाज का जुलूस सभा स्थल पर पहुंचा जिसकी अगुवाई अरविन्द कनौजिया, राजकिशोर, आदेश दिवाकर आदि ने की व कश्यप समाज का जुलूस काफी बड़ा सभा स्थल पर पहुंचा जिसकी अगुवाई राजेश कश्यप एडवोकेट ने की व सिक्ख समाज का जुलूस सभा स्थल पहुंचा जिसकी अगुवाई परमजीत सिंह व इंद्रापाल सिंह वालिया व राजू बग्गा ने की व जलालनगर से बहुत बड़ा जुलूस व हथोडा, लोधीपुर से दिलशाद खां के नेतृत्व में पहुंचा व शाहबाजनगर क्षेत्र के लोग टाउन हॉल नगर पालिका मस्जिद के पास जमा होकर बड़े काफिले के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे व ककरा से बहुत बड़ा जुलूस जिसमे 3000 लोग मौजूद थे सभा स्थल पर पहुंचा व बारादरी, ममुड़ी, ईदगाह आदि से जुलूस पहुंचा जिसकी अगुवाई जीशान खां ने की व खुर्शीद कुरैशी ने की व दलेलगंज गाड़ीपुरा खवाजाफ़िरोज़ व अहमदपुर व काशीराम कॉलोनी व समस्त देहात क्षेत्र से बड़ी तादात में ट्रक्टर ट्राली फोरव्हीलर मोटर साइकिल आदि से भीड़ खिरनीबाग रामलीला मैदान पहुंची
अब तक की सबसे बड़ी भीड़ थी जिसमे मुख्य अतिथि मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी (राष्ट्रीय महासचिव बसपा) ने घोषणा के साथ-साथ मौजूदा हालात व प्रदेश के ख़राब हालात बिगड़ी कानून वयवस्था पर विचार रखे व ज़ोन कोरडीनेटर ब्रहमस्वरुप सागर व दिनेश कुमार रामलडैते कनौजिया व खेमकरन जदुवीर गौतम व ज़िलाध्यक्ष उदयवीर सिंह व रोशन लाल वर्मा विधायक निगोही व नीरज मौर्या विधायक जलालाबाद व गुरबचन सिंह प्रभारी पुवायां विधानसभा व मानवेन्द्र सिंह प्रभारी ददरौल विधानसभा व आसिफ अली खां उर्फ़ बब्बू व विजयपाल सिंह पूर्व विधायक फरीदपुर व बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे व हाजी मोहम्मद असलम खां एडवोकेट को बधाई दी व मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी को करीब 150 फोरव्हीलर व 500 मोटर साइकिल के साथ रिसीव कर बरेली मोड़, अजीजगंज, गर्रा फाटक व बंगले के निचे व सय्यद मोटर व कच्चा कटरा मालखाना मोड़ व अंटा चौराहा पर स्वागत फूलमालाओ व पुष्प वर्षा कर किया गया व सम्मान करने वालो में ब्राह्मण समाज, सिक्ख समाज, कनौजिया समाज, बाल्मीकि समाज, कश्यप समाज व मुस्लिम समाज ने किया |
हाजी मोहम्मद असलम खां
(एडवोकेट)
No comments:
Post a Comment