Apr 11, 2016

हप्ता लेने के मामले में फरार पत्रकार उदय को हमारा महानगर दे रहा पनाह

मुंबई के गोवंडी पुलिस स्टेशन में है 9 महीने से उदय की तलाश 

मुंबई : गोवंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले राशनिंग दुकानदार नारायण नरसय्या की दूकान क्रमांक 44/ई/146 पर 9 अगस्त को अशोक मूलचंद गुप्ता,शकील गुलाब शेख और अब्दुल राशिद और फरार आरोपी  उदयराज (गिरफ़्तारी पूर्व जमानत लिया  )  टाटा सफारी से गाडी से आने के बाद अपने आप को पुलिस अधिकारी , रेशनिंग अधिकारी बताकर छापा  मारे इसके बाद कार्यवाई करने की धमकी देने लगे ।  इस से घबराए दुकान मालिक गिड़गिड़ाने के बाद इन हप्ता खोरो ने कार्यवाई नही करने के लिए एक लाख की मांग किये | उसके बाद ५० हजार देने का तय हुआ | इस बिच एक व्यक्ति को इन पर संदेह होने के बाद इस की जानकारी पुलिस को दिया | इस सूचना के बाद जब पुलिस वंहा आई तो ये आरोपी भागने लगे | जिसमे से उदय भागने में सफल रहा लेकिन बाकी के तीनो पकडे गए |


पुलिस ने तीनो के खिलाफ अपराध क्रमांक  399/2015 भादवी 170,385,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अशोक,शकील और अब्दुल को गिरफ्तार कर टाटा सफारी जप्त कर लिया है | इस मामले में पूछताछ करने के बाद एक महीने तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद तिन आरोपियों को जमानत मिल गया है लेकिन इस मामले में उदय की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है बताया जा रहा है की इस मामले में उदय कोर्ट से गिरफ़्तारी पूर्व जमानत ले लिया है लेकिन चार्जशीट में उदय की तलाश पुलिस को है | उदय हमारा महानगर में बतौर वरिष्ट पत्रकार है इस की जानकारी महानगर के व्यवस्थापन को होने के बावजूद पनाह दिया है | बताया जाता है की उदय मालिको का गोटा होने के कारण पनाह दिया गया है | अब देखना यही है की चार्जशीट कोर्ट में जाने के बाद उदय की गिरफ़्तारी कब तक होती है या जमानत कायम रहेगा |

No comments:

Post a Comment