Apr 25, 2016

उत्तर प्रदेश के मिनिस्टर के भैंस चोरी के लिए तत्काल इतनी फ़ोर्स? आम नागरिक के लिए कुछ नहीं

मै राकेश बंशीलाल गुप्ता निचे लिखे पते पर रहता हू, मेरे घर ग्राम सुवंसा पोस्ट नौडेरा {थाना फतनपुर}  मे १७ मार्च २०१६ की रात मे चोरी हो गयी, घर मे कोई नही था उस समय हम सभी लोग मुंबई मे थे, मुझे १८ मार्च २०१६ सुबह मे  घर के बगल वाले ने फ़ोन द्वारा सूचित किया की आपके घर मे चोरी हो गयी है, मैंने सेम डे पिता जी को फ्लाईट से घर भेजा, वहा पहुचने पर देखा की घर के अन्दर से सरे सामान के साथ साथ जेवरात भी गायब मिले, करीब ३,५००००/- से ४,०००००/- {साढ़े तीन लाख से चार लाख} की समानं चोरी हुयी,,


मै और मेरे पिताजी ने अपने नजदीकी थाना फतनपुर से संपर्क किया, और पिता जी FIR लिखाने फतनपुर थाना गये तो वहा मौजूद दरोगा संजय शर्मा और राजनारायण सिंग FIR दर्ज नही किये और बोले की घर पर क्यू नही था कोई, इतना सारा सामान क्यू रक्खे थे, जेवरात बैंक मे क्यू नही रक्खे, घर मे जब कोई नही था तो सेक्युरीटी रखनी चाहिए थी, चोरी अब हो गया तो हम थोड़ी न ज़िम्मेदार है, FIR दर्ज नही होगा हम जाँच करा देंगे,

थानेदार साहब ऐसे भड़क गये थे की जैसे हमारे घर चोरी नही हुयी हमने किसी के घर मे चोरी कर ली हो,,

फिर हमने प्रतापगढ़ जिले के DM महोदय और SP महोदय को शिकायत पत्र दिए तब जाकर २६ मार्च २०१६ को FIR दर्ज की गयी, FIR C.C.Number 0052 है, सिर्फ FIR तक ही सिमित रह गया आगे की कार्यवाही अभी तक समझ मे कुछ नही आ रही, मेरे घर के बगल के लोगो से भी किसी तरह की कोई पूछताछ भी की गयी, और न ही अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा गया, अब तो ऐसा लगता है की पुलिस भी इन लोगो से मिली जुली है, यहीं उत्तर प्रदेश के श्री मिनिस्टर आज़म खान की २५,०००/- से ५०,०००/- रुपये की भैंस चोरी होती है तो उस जिले के DM, SP, DSP, पूरी की पूरी पुलिस फ़ोर्स लग जाती है भैंस चोरी के मामले मे, और उसे २४ से ४८ घंटे के अंदर ढूंड लाती है और मेरे घर मे चोरी १७ मार्च २०१६ को लगभग ४,०००००/- रुपये की हुयी उसकी FIR दर्ज ९ दिन बाद दर्ज कि गयी, लेकिन अभी तक चोर या चोरी की गयी कोई भी सामान नही मिल पाई, एक मिनिस्टर के भैंस के लिए तत्काल इतनी फ़ोर्स? और आम नागरिक के लिए कुछ नही? दोनों मे इतना अन्तर क्यू?  

अतः श्रीमान महोदय साहेब से विनम्र निवेदन करता हू की इस मामले की उचित तरीके से जल्द से जल्द जाँच करायी जाये ऐसी विनम्र विंनती,

धन्यावाद

आपका विस्वाशु
राकेश बंशीलाल गुप्ता
ग्राम सुवंसा, पोस्ट, नौडेरा, तहसील रानीगंज, थाना फतनपुर, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल , 08291414713
बंशीलाल गुप्ता {पिताजी} मोबाइल 08767271690


No comments:

Post a Comment