Apr 11, 2016

पत्रकार संजय पर हमला, आईनेक्स्ट रिपोर्टर पर हमले की मामले की जांच होगी

गोरखपुर के सलेमपुर में दैनिक जागरण के प्रभारी संजय यादव पर अराजकों ने किया हमला। मार-पीट कर किया घायल। हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करे उन्हें प्रशासन। ऐसा न होने पर आन्दोलन जरूरी। संजय के गांव में विवाद हुआ है। प्रधान के साथ सम्भवतः चुनाव को लेकर कुछ रंजिश रही होगी। लेकिन यह गलत है। कानूनी कार्यवाही जरूर होनी चाहिए नहीं तो आंदोलन करना होगा। सलेमपुर प्रभारी दैनिक जागरण के संजय यादव पर हमला करने वाले हमलावरो को पुलिस गिरफ्तार नही की तो सलेमपुर कोतवाली पर आमरण अनशन किया जायेगा


आईनेक्स्ट अखबार के क्राइम रिपोर्टर व वरिष्ठ पत्रकार  अरुण कुमार "मुन्ना "के घर पर दबंगो द्वारा हमला कर मारने पीटने के मामले की जाँच अब अनुसूचित जाति आयोग करेगी । अनुसूचित जाति आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग की जिला क्वार्डिनेटर निर्मला पासवान तथा आयोग के समन्वयक महेंद्र मोहन उर्फ़ गुड्डू तिवारी,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (दलित जोड़ो) के मंडल महासचिव सुरेन्द्र मोहन  के नेतृत्व में एक टीम गुलरिहा थाना के सरहरी स्थित बनरहा टोला में जाकर पत्रकार के घर हुए हमले की जाँच करेगी। यह जानकारी अनुसूचित आयोग की जिला क्वार्डिनेटर निर्मला पासवान ने दी है।

No comments:

Post a Comment