Dec 21, 2015

गाजीपुर के पत्रकारों ने सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा


गाजीपुर। देश व प्रदेश में निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर मुखर हो रहे पत्रकारों पर आये दिन हमले व स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रभावित करने वाले कारपोरेट के हस्तक्षेप को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग को लेकर बैठक की गई। बैठक में ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ के गठन को लेकर चर्चा की गई। यह बैठक दिनांक 21.12.2015 को कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई।  इसमें सभी पत्रकारों ने अपनी-अपनी समस्याओ को पटल पर रखा और 16 सूत्रीय मांगपत्र तैयार किया गया।



महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा0 अशोक चन्द्र को अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय व महासचिव चन्द्र कुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में सौंपा गया। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने सम्बधित 16 सूत्रीय ज्ञापन पत्र गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया। पत्रकार प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार अविनाश प्रधान, गुलाब राय, विनय कुमार सिंह, आलोक त्रिपाठी, अनिल कश्यप, विनोद गुप्ता, आर0सी0खरवार, पंकज पाण्डेय, सूर्यवीर सिंह, राजेश खरवार, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी, प्रदीप दूबे, देवब्रत विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, शिवप्रकाश त्रिपाठी, काशी सिंह, अखिलेश यादव, कमलेश यादव, सुनगुन अंसारी, सोनू तिवारी, अभिषेक राय, सुशील उपाध्याय, श्याम सिन्हा, रतन कुमार, अनिल कुमार मौर्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment