Dec 28, 2015

सहारनपुर में बाल साहित्य जगत में नवप्रवेशी पत्रिका ‘अपूर्व उड़ान‘ विमोचित


अथक मेहनत, लगन, समर्पण की त्रिवेणी ने बच्चों की मासिक पत्रिका ‘अपूर्व उड़ान‘ का चिरप्रतीक्षित स्वप्न आखिरकार साकार कर ही दिया। बच्चों की दुनिया में यह नया-नवेला क़दम कुछ ऐसा साबित हुआ, मानो कोई नन्हा सा पंछी पहली बार अपने पंख खोल रहा हो...! गंगा-जमुना की तहजीब से सराबोर सहारनपुर शहर के ह्दयस्थल गांधी पार्क मैदान में चल रहे पुस्तक मेले के मंच पर आयोजित गरिमापूर्ण  विमोचन समारोह में समाज की अनेक विभूतियां ‘अपूर्व उड़ान‘ के विमोचन की साक्षी बनीं।


पत्रिका के प्रधान संपादक आरपी तिवारी एवं संपादक पवन शर्मा की परिकल्पना से सजे कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार ने सच्चे, समर्पित साहित्य मनीषी के रूप में सपरिवार सम्मिलित होकर अपूर्व उड़ान परिवार का हौसला बढ़ाया तो नगर आयुक्त डा. नीरज शुक्ला, नगर विधायक राजीव गुम्बर, जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव, वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त एवं सुविख्यात लेखक-कालमिस्ट पंकज के. सिंह, इंद्रप्रस्थ अपोलो क्लीनिक के दंत विभागाध्यक्ष डा. जेके गुप्ता, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी, सीनियर फिजिशयन डा. संजीव मिगलानी, वरिष्ठ चिकित्सक डा. पंकज खन्ना, स्पिक मैके संस्था के पंकज मल्होत्रा, शैफाली, वरिष्ठ साहित्यकार डा. आरपी सारस्वत, माउंट लिटरा जी स्कूल के नीरज गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता शीतल टंडन, संगीत विदुषी नीलम अग्रवाल, लार्ड महावीरा एकेडमी की प्रधानाचार्य मंजू जैन, अपने बेजोड़ हुनर से सहारनपुर का नाम दुनिया भर में रोशन करने वाले केडी जौरा, पुष्पेंद्र जौरा, आरएस जौरा, वरिष्ठ रंगकर्मी जावेद खान सरोहा, पंडित रोहित वशिष्ठ, उत्सव कलर लैब के अनुराग सिंघल, पूर्व सभासद प्रवेश धवन, रंगकर्मी राकेश शर्मा, राजेश गुप्ता, कोमल टंडन, कमल शर्मा एडवोकेट, क्रिकेट कोच अब्दुल अहद, डा. शाहकार खान सहित अनेक विभूतियों की आत्मीय उपस्थिति ने विमोचन समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। अपूर्व उड़ान परिवार की ओर से अपने एवं समाज के प्रेरणास्रोत के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश प्रभाकर, संगीताचार्य पंडित रोशनलाल वर्मा, योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण और वरिष्ठ रचनाकार सुरेश सपन को सम्मानस्वरूप श्रीफल एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।

अभिभूत करने वाले इन क्षणों में सरस्वती संगीत अकादमी के कला साधक अविरल, अरिंदम, शिवा व संदीप रोशन ने ‘अपूर्व उड़ान‘ की परिकल्पना को समर्पित पत्रिका गीत और अन्य सुरमयी प्रस्तुतियों से प्रभावित किया तो अपूर्व उड़ान टीम के रूप में देव भारद्वाज, विक्रांत जैन, काशिफ नून सिद्दीकी, विशाल पांडेय, आशुतोष, उर्मिला तिवारी, दिनेश मित्तल, सुशांत सिंघल, अरिमर्दन सिंह गौर, आस्था शर्मा, प्रियंका, ममता शर्मा, प्रियंका, नरेश, अर्जुन, अपूर्वा सिंह, मानस शर्मा, रुद्र भारद्वाज, हंसी भारद्वाज, विपिन सलूजा आदि ने पूरे निष्ठाभाव से दायित्व निर्वहन किया।

No comments:

Post a Comment